ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान, 57 ई-रिक्शा का चालान व 724 वाहनों पर कार्यवाही

ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान, 57 ई-रिक्शा का चालान व 724 वाहनों पर कार्यवाही

कम उम्र के ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 57 ई-रिक्शा का चालान व 724 वाहनों पर कार्यवाही की गई | 

ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान, 57 ई-रिक्शा का चालान व 724 वाहनों पर कार्यवाही
ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु मोहित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे एवं क्षेत्राधिकारी यातायात,कृष्णमुरारी शर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाया गया |  

ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान, 57 ई-रिक्शा का चालान व 724 वाहनों पर कार्यवाही

इस क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि कार या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें । 

ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान, 57 ई-रिक्शा का चालान व 724 वाहनों पर कार्यवाही

इसी अभियान के क्रम में दिनांक -14.04.2025 से लेकर 17.04.2025 तक कुल 57 ई-रिक्शा के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी व 724 वाहनों अन्य धाराओं जैसे -यातायात नियमों का पालन ना करना, बिना ड्राइविंग लाईसेन्स के वाहन चलाना, गलत दिशा से वाहन चलाना इन धाराओ में वाहनों सहित कुल 781 वाहनों का चालान किया गया।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |