GRP कानपुर को लिखित देकर अवगत कराना चाहा जिस पर उस वक्त ड्यूटी पर तैनात SI ने गुमशुदगी लिखने से इनकार कर उलटे भुक्त भोगियों को जेल भेजने की धमकी दिया |
- 25 अप्रैल को छपरा स्टेशन से क्लोन स्पेशल ट्रेन से माँ और अपनी पत्नी ज्योति के साथ नई दिल्ली के लिए पति विशाल हुआ था रवाना
- 26अप्रैल की सुबह कानपुर जंक्शन पर चार बजे भोर में ट्रेन की बोगी में बाथरूम के लिए ज्योति गयी फिर वापस नहीं आयी ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / कानपुर, दिवाकर राय |
बिहार राज्य के छपरा जंक्शन से 25अप्रैल को गाड़ी संख्या 02589 अप नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन से महिला कोच में विशाल सिंह पुत्र शंभूसिंह निवासी हसराजपुर कला थाना बरियार पुर, जिला छपरा सारण बिहार अपनी पत्नी ज्योति व माँ चिंता देवी के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ उक्त ट्रेन चार बजे भोर में जैसे ही कानपुर सेन्ट्रल जंक्शन स्टेशन पर पहुंची विशाल की पत्नी ज्योति 20 वर्ष बाथरूम के लिए अपने पति से बोलकर गयी कि मैं बाथरूम करके वापस आ रही हूँ ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयी और ज्योति वापस नहीं आयी |
नई दिल्ली पहुंचकर 26 अप्रैल को काफ़ी खोजबीन के बाद 29 अप्रैल को विशाल सिँह ने अपनी माँ चिंता देवीऔर ज्योति की माँ रूबी सिँह के साथ सुबह छः बजे कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पहुंचकर आपबीती घटना से राजकीय रेलवे पुलिस कानपुर को लिखित देकर अवगत कराना चाहा जिसपर उस वक्त ड्यूटी पर तैनात SI ने गुमशुदगी लिखने से इनकार कर उलटे भुक्त भोगियों को जेल भेजनें की धमकी दिया और मो फोन भी छीन लिया अनुनय विनय पर मो वापस किया | पुनः पत्र प्रतिनिधियों ने को विशाल ने आपबीती बताई और यह भी बताया कि मेरी पत्नी मो न 8092687578 जो रेडमी का है साथ में ले गयी है |
इसकी जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी को उनके सीयूजी नंबर पर दिया साथ ही ज्योति की माँ रूबी सिंह ने भी रो रोकर ए डी जी रेलवे को बताया जिसे अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे नेइसे गंभीरता से लेते हुवे तुरंत जी आर पी कानपुर को गुमसुदगी दर्ज करते हुवे सी सी टी बी फुटेज खगल वाकर परिजनों ने प्लेटफार्म न 2पर ट्रेन के साथ दौड़ते हुए परिजनों ने अपनी आँखों से देखा |
तब जाकर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में लग गयी | परिजन गुमशुदगी की कॉपी पाकर काफ़ी ख़ुश होकर एडीजी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कानपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गये |