जनपद के धीना थाने पर चालक पद पर तैनात सिपाही छोटे लाल यादव को शासन, प्रशासन द्वारा सिपाही से दीवान पद पर प्रोन्नत किया गया |
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव और उप निरीक्षक अमरेश मिश्रा ने सिपाही छोटे लाल यादव को दीवान का बैज लगाकर दी बधाई
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /चीफ ब्यूरो दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के धीना थाने पर चालकपद पर तैनात सिपाही छोटे लाल यादव को शासन, प्रशासन द्वारा सिपाही से दीवान पद पर प्रोन्नत किया गया जिससे धीना थाने के समस्त स्टाप सहित सिपाही छोटेलाल यादव ने प्रशन्नता ब्यक्त किया है |
![]() |
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, सिपाही छोटेलाल यादव को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराते हुए |
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव और उप निरीक्षक अमरेश मिश्रा ने सिपाही छोटे लाल यादव की बाहपरधीना थाना परिसर में दीवान का बैज लगाकर बधाई दी |और साथ ही मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया | उक्त अवसर पर धीना थाना के समस्त स्टाप सहित महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहे |
ये भी पढ़ें - 👇
यूपी की बेटी बनी पीएम मोदी की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता और यूपीएससी में 96वीं रैंक उत्तर प्रदेश की युवा भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है .