जिले में स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारम्भ

जिले में स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारम्भ

स्कूल चलो अभियान-2025 की शुरुआत चकिया विधायक ,जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के साथ किया गया | 

School Chalo Abhiyan was launched in the district

HighLights ;-

विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने कहा - बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने उल्लेखनीय किया कार्य 

सभी शिक्षक स्कूल चलो अभियान-2025 को बनाएं सफल : जिलाधिकारी 

स्कूल चलो अभियान-2025 एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ 

मा. विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने कहा- सरकार का लक्ष्य बच्चों को मिले गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा

मा. मुख्यमंत्री जी के स्कूल चलो अभियान- 2025 का शुभारंभ कार्यक्रम का देखा गया लाइव प्रसारण 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /चीफ ब्यूरो दिवाकर राय चंदौली | स्कूल चलो अभियान-2025 के तहत चकिया विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय चकिया में मा. विधायक चकिया कैलाश आचार्य एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा फीता काटकर एवं मा. सरस्वती जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान 1 से 5 तक के एक दर्जन बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छात्राओं ने सरस्वती वन्दना का गायन प्रस्तुत की एवं अतिथियों का गीत संगीत के माध्यम से स्वागत किया।  

School Chalo Abhiyan was launched in the district

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा.विधायक ने कहा कि, बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी जी की दूरदर्शिता व सबके लिए शिक्षा सुलभ हो की नीति ने परिषदीय विद्यालयों की दिशा बदल दी। उन्होंने अविभावकों का भी आवाहन करते हुए कहा कि जैसे आप प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों के लिए समर्पित रहते है। 


जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने संबोधित कर कहा कि सभी अध्यापकों व अभिभावकों का कर्तव्य है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूटे नहीं। स्कूल में शिक्षा पर बेहतर कार्य के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत ज़रूरी है क्योंकि ये बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे वे बेहतर छात्र और नागरिक बन सकते हैं। कहा कि सभी मिलकर स्कूल चलो अभियान को सफल बनाएं।
इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गई। 




वैसे अगर सरकारी स्कूलों के बच्चो के लिए समर्पित रहेंगे, तब आपके बच्चे उनसे कहीं बेहतर होंगे।कहा कि प्रदेश सरकार तमाम तरह की सुविधायें विद्यालयों में दे रही है ताकि बच्चे पढ़कर निपुण बनें। विद्यालय में एक शैक्षिक माहौल बहुत जरूरी है। बच्चों को जब एक बेहतर माहौल मिलता है तो उनका रोज विद्यालय आने का मन करता है तभी उनका सर्वांगीण विकास होता है। 



लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री जी की कार्यक्रम का जीआईसी इंटर कॉलेज, चकिया में छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अतिथियों ने लाइव प्रसारण देखा।  कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वर्तमान सरकार द्वारा कराए गए स्कूलों में कायाकल्प के तहत सुविधाओं को बताया गया। एवं स्कूल चलो अभियान-2025 में अधिक से अधिक नामांकन हेतु प्रेरित किया गया। 

School Chalo Abhiyan was launched in the district

इस दौरान चेयरमैन सौरभ श्रीवास्तव, सभासद बादल सोनकर, विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण व छात्र/छात्राएं, अध्यापक /अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - 👇

सीएम Yogi Adity Nath100 शक्तिशाली लोगों की सूची में शीर्ष 10 में, क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी किस नंबर पर हैं ?  Yogi Adity Nath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्व न केवल राज्य में बल्कि देश की राजनीति में भी लगातार बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह देश के 10 सबसे ताकतवर भारतीयों की सूची में शामिल हैं। खास बात यह है कि सीएम योगी ने इस सूची में अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। 



बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .