वक्फ बोर्ड बिल के मद्देनजर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात करते हुए प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव द्वारा पूरे क्षेत्र का दिन भर चक्रमण करके जायजा लिया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
धीना थाना क्षेत्र में वक्फ बोर्ड बिल के मद्देनजर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात करते हुए प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव द्वारा पूरे क्षेत्र का दिन भर चक्रमण करके जायजा लिया गया और हर एक अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी गई | संवेदनशील स्थानों पर मुखबिरों एवं पुलिस बल की विशेष तैनाती करके चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय नागरिकों का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा |
प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया कि ऐसे अराजक एवं असामाजिक तत्वों पर आगे आने वाले दिनों में निगरानी की जाएगी ताकि माहौल बिगड़ने ना पाए | उन्होंने बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों और अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी |
(वक्फ संशोधन बिल के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष का वक्तव्य)
उक्त मौके पर प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, चौकी इंचार्ज कमालपुर सतीश प्रकाश, बरिष्ठ उप निरीक्षक खेदु राम भारती, अमरेश मिश्रा, शेष कुमार राय, तारा शंकर सिँह, राजेश सिँह, राजेंद्र यादव सहित भारी पुलिस फ़ोर्स रही |