जिलाधिकारी ने विद्युत पोलों के स्थानांतरण, धार्मिक स्थलों को हटाने, वृक्षों की कटाई व रोपण तथा पेयजल पाइप लाइन के स्थानांतरण एवं कोटा निर्धारण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।
सकलडीहा-सैदपुर, चकिया एवं हिंगुतर नदी रामगढ़-गुरेरा मार्ग पर संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाएं
जनहित से जुड़ी इन सभी सड़कों का कार्य समय से पूरा कराएं
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट/ ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सकलडीहा-सैदपुर, चकिया एवं हिंगुतर नदी रामगढ़-गुरेरा मार्ग के विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अब तक की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा संबंधित विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़े इन मुख्य मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को समय से पूरा किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यकतानुसार नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने तथा भूमि अधिग्रहण, बिजली के खंभों के स्थानांतरण तथा वन विभाग से अनुमति से संबंधित लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
आदेश दिया कि कार्यवाही के निर्धारण से संबंधित प्रक्रिया 9 अप्रैल तक पूरी कर ली जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले कारकों को तत्काल हटाया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग एवं कार्यान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।