अंबेडकर जयंती को लेकर जिले में त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।
- शांति व सद्भाव बनाए रखने की,अपील
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अंबेडकर जयंती पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष द्वारा आज दिनांक-10.04.2025 को समस्त थानों पर पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी।
इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी संप्रदाय वर्गों के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डी0जे0 संचालकों, नगर पंचायत विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।
जनपद के समस्त डी0जे0 संचालकों को नोटिस का तामिला कराया गया व अराजक तत्वों के खिलाफ 126/135 बीएनएस में कार्यवाही की गयी है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समस्त थानों द्वारा पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई तथा आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसें आगामी त्यौहार में शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गई।
सोशल मीडिया टीम द्वारा अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने व भड़काऊ पोस्ट करने वालों की सतत निगरानी की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता भ्रामक खबर को फैलाने के लिए पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने से बचे।