धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव और उपनिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने उन्हें मुख्य आरक्षी का बैज लगाकर और मिठाई खिलाकर मुख्य आरक्षी बनने की बधाई दी।
धीना थाने पर आरक्षी चालक के पद पर हैं अभी तैनात, निष्ठावान पुलिसकर्मी में है गिनती
राकेश यादव रौशन / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / मारूफपुर/चंदौली । क्षेत्र के मारूफपुर की पीआरवी 3138 पर तैनात रहे आरक्षी छोटेलाल यादव को शासन स्तर से प्रोन्नति मिली है। मंगलवार को धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव और उपनिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने उन्हें मुख्य आरक्षी का बैज लगाकर और मिठाई खिलाकर मुख्य आरक्षी बनने की बधाई दी।
मालूम हो कि मुख्य आरक्षी छोटेलाल यादव की गिनती पुलिस विभाग के तेज तर्रार सिपाहियों में होती है। मारूफपुर पुलिस चौकी की पीआरवी 3138 पर तैनाती के दौरान अनेक मामलों के खुलासे में इनका अहं योगदान रहा है। अपनी व्यवहार कुशल कार्यशैली से ये जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय रहे।
वर्तमान में जनपद के धीना थाने पर आरक्षी चालक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मंगलवार को इनकी प्रोन्नति का आदेश मिलने पर थाना प्रभारी रमेश यादव ने इन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। छोटेलाल मूलतः जौनपुर जिले की केराकत तहसील निवासी हैं।
इनके मुख्य आरक्षी बनने पर प्रधान जमालपुर ज्ञानी जैल सिंह, बीडीसी राजेश यादव, तस्लीम खान, समाजसेवी रमाशंकर ओझा, मुख्य आरक्षी अनिल यादव, राजनाथ पांडेय, धर्मेंद्र चौरसिया, ओंकार नाथ मिश्रा, अनिल पांडेय आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।