जनपद के नियामताबाद विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय सरने के प्रांगण में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया|
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : जनपद के नियामताबाद विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय सरने के प्रांगण में आज 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 2025 की थीम के अनुसार बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चार्ट एवं पोस्ट का निर्माण किया।
इस बार की विश्व पृथ्वी दिवस की थीम Our Power,Our Planet थीl जिसके अंतर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने पेड़ लगाने, जल बचाने, प्रदूषण कम करने, बिजली का दुरुपयोग न करने, कम दूरी के लिए साधनों का उपयोग न करने और पेड़ों को काटने से बचने हेतु आकर्षक चित्र चार्ट का निर्माण किया और इस संदर्भ में एक दूसरे से अपने ज्ञान को साझा किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में लगाए गए सागौन के पेड़ का QR फ्लोर स्कैनर जनरेट किया गया। और इको क्लब एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों को अन्य विभिन्न पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा बच्चों को हमारी पृथ्वी और उस पर होने वाली विभिन्न अत्याचारों के विषय में बताया गया और उन्हें रोकने हेतु और उचित कदम उठाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर श्री श्रवण कुमार तिवारी,सुमन कुमारी ,रश्मि , रीमा कुमारी उपस्थिति रही।