सुपर मास्टर्स राष्ट्रीय गेम्स पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ज्यादा वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया

सुपर मास्टर्स राष्ट्रीय गेम्स पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में ज्यादा वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया

डा.विनोद कुमार राय ने सुपर मास्टर्स राष्ट्रीय गेम्स पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता धर्मशाला में ज्यादा वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया |


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

डा.  विनोद कुमार राय ने सुपर मास्टर्स राष्ट्रीय गेम्स पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता धर्मशाला में ज्यादा वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया | चंदौली जिले के ग्राम रैथा निवासी बचपन से ही खेलकूद में रूचि रखते थे 22 अप्रैल को रेनूकोट स्टेशन से हिमाचल प्रदेश धर्मशालामें होने वाली 23/24अप्रैल की प्रतियोगिता मेंमध्य प्रदेश शासन से चयन होने परभाग लेने के लिए ट्रेन से प्रस्थान किये थे |


प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय राजनरायन स्मृति अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय Waidhan जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश  में पदांकित वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ विनोद कुमार राय ने  सुपर मास्टर्स  राष्ट्रीय गेम्स में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में  दिनांक 23/04/25 को अपने  वजन में 55+  Body Weight.97 Kg में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।


यह प्रतियोगिता धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश ) के पालमपुर के कैम्ब्रिज इंटरनेशनल  स्कूल के जिम में आयोजित हुई।इस प्रतियोगिता में इन्होंने Scot me 150 Kg  ,Brench Press me 100 Kg Evm.Dead lift me 150 Kg  भार उठाकर कुल 400 Kg भार उठाया। और स्वर्ण पदक प्राप्त किया|साथ ही 25अप्रैल को धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम प्रतियोगिता में 55+बॉडी वजन 100कि ग्राम भार वर्ग में डा विनोद कुमार राय ने राइट लेफ्ट आर्म वरेस्टलिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया |


डा विनोद कुमार राय चंदौली जनपद के रैथा ग्राम निवासी बचपन से ही खेलकूद कुश्ती दौड़ में काफ़ी रूचि रखते रहे जो परिणाम स्वरूप आज सार्थक दिख रहा है |



बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .