रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने आग पीड़ितों को सहयोग प्रदान किया

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने आग पीड़ितों को सहयोग प्रदान किया

ग्राम भैंसा में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से आग पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी गई.

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने आग पीड़ितों को सहयोग प्रदान किया

धुप में गुजर  करने हेतु तिरपाल, खाने हेतु आटा, दाल तेल आलू, प्याज़, पहनने हेतु साड़ी, लुंगी, चप्पल इलाज हेतु नगद रुपया दिया गया 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम भैंसा में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से आग पीड़ितों में राजेंद्र राम बीरेंद्र राम का घर किसी कारण बस जल गया था इस दुःख की घड़ी में समिति के सचिव मृत्युंजय सिँह दीपू की तरफ से कुछ सहयोग किया गयाजिसमें तिरपाल,साड़ी ,लूंगी,चप्पल,आटा दाल,तेल,आलू,प्याज सहयोग किया गया 

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने आग पीड़ितों को सहयोग प्रदान किया

इस  आंग जली को बुझाने में सहयोग करने वाले मन्नू राजभर जल गए थे। उनके इलाज के लिए भी सहयोग किया गया इस अवसर पर संजय मौर्या प्रधान उमेश खरवार प्रधान आलोक राय विजय राय सौरभ राय कुलदीप    राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .