ग्राम भैंसा में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से आग पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी गई.
धुप में गुजर करने हेतु तिरपाल, खाने हेतु आटा, दाल तेल आलू, प्याज़, पहनने हेतु साड़ी, लुंगी, चप्पल इलाज हेतु नगद रुपया दिया गया
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम भैंसा में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से आग पीड़ितों में राजेंद्र राम बीरेंद्र राम का घर किसी कारण बस जल गया था इस दुःख की घड़ी में समिति के सचिव मृत्युंजय सिँह दीपू की तरफ से कुछ सहयोग किया गयाजिसमें तिरपाल,साड़ी ,लूंगी,चप्पल,आटा दाल,तेल,आलू,प्याज सहयोग किया गया
इस आंग जली को बुझाने में सहयोग करने वाले मन्नू राजभर जल गए थे। उनके इलाज के लिए भी सहयोग किया गया इस अवसर पर संजय मौर्या प्रधान उमेश खरवार प्रधान आलोक राय विजय राय सौरभ राय कुलदीप राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.