जिले में अपंजीकृत एवं अवैध रूप संचालित ई-रिक्शा के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान

जिले में अपंजीकृत एवं अवैध रूप संचालित ई-रिक्शा के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान

जनपद के मुख्यतः मुगलसराय, रामनगर एवं चन्दौली क्षेत्रों में अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग की कार्यवाही की गयी। 

A special campaign is being run against unregistered and illegally operated e-rickshaws in the district
 ई-रिक्शा के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान

अभियान दिनांक-01.04.2025 से 30.04.2025 तक जनपद में रहेगा जारी

पूर्वांचल न्यूज़ /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद चन्दौली में परिवहन विभाग द्वारा अपंजीकृत / अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक-01.04.2025 को जनपद के मुख्यतः मुगलसराय, रामनगर एवं चन्दौली क्षेत्रों में अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग की कार्यवाही की गयी। 

अभियान में अधोहस्ताक्षरी / प्रवर्तन प्रथम दल चन्दौली द्वारा कुल-08 अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों एवं यात्री/ मालकर अधिकारी, चन्दौली द्वारा 09 अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी जिसमें से 07 ई-रिक्शा वाहनों औद्योगिकनगर पुलिस चौकी में निरूद्ध किया गया।

इन वाहनों के चालानों से लगभग 1.20 लाख रूपये प्रशमन शुल्क की प्राप्ति होगी। प्रवर्तन की कार्यवाही में मुख्य रूप से नाबालिकों द्वारा वाहन का संचालन करने एवं बिना फिटनेस, बिना इन्श्योरेन्स व अन्य वैध प्रपत्रों के अभियोग में चालान किया गया।

यह कार्यवाही सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से की गयी। बिना परमिट और फिटनेस के चलने वाले वाहनों से न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरे की वजह बनते हैं, बल्कि ये यात्री और चालकों दोनों के लिए जोखिम भी पैदा करते हैं। अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध यह अभियान दिनांक-01.04.2025 से 30.04.2025 तक जनपद में जारी रहेगा।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .