आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी फैसला ले सरकार : पिंटू पाल

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी फैसला ले सरकार : पिंटू पाल

जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल  पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ किसानों ने नारेबाजी की .

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी फैसला ले सरकार : पिंटू पाल

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा । स्थानीय चौराहे पर भारती किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी द्वारा जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ किसानों ने विरोध व्यक्त किया।

 कैंडल मार्च सघन तिराहे से निकालकर भीमराव अंबेडकर बाबा जी के पहुंचकर समाप्त हुआ, वही भारतीय किसान युवा अध्यक्ष वाराणसी पिंटू पाल ने कहां की जम्मू कश्मीर में पर्यटकों के साथ हुई आतंकी हमला बहुत ही दुखद है। हम सभी किसान भाई ऐसी घटना की निंदा करते हैं। 


सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें हम सभी किसान नेता केंद्र सरकार के साथ हैं । इन्होंने आगे कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता इस दौरान कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में मृतक पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मृतक आत्माओं के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। मजदूर किसान संगठन के लोगों ने आतंकियों के साथ आतंक को संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया। 


भारतीय किसान मजदूर युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल ने कहा कि ऐसे अपराध करने वाले आतंकी संगठनों की हम निंदा करते हैं ऐसे कृत्य करने वाले लोग मानव के नाम पर कलंक है भारतीय सेवा ऐसे संगठनों को करारा जवाब देगी। इस मौके पर किसान नेता जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव रीवा जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान मंडल सलाहकार मोहन यादव अखिलेश यादव कृष्ण यादव नीरज पाल गुड्डू यादव सतीश राय ऋषि पाल हरि सेवक पाल मुरारी यादव गोलू यादव धर्मराज चौहान प्रदुमन मौर्य शिवाजीरथ अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह आकाश यादव अमन पांडे दुर्गेश सिंह अक्षय खान सिकंदर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |