जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

  • औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं: जिलाधिकारी 
  • जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली : जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न हुई। औद्योगिक क्षेत्र पटनवां प्राथमिक विद्यालय की भूमि से अवैध कब्जा हटाने संबंधित समस्या पर उप जिलाधिकारी पीडीडीयू से वार्ता के साथ आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। 

कटरिया अडरपास के निकट हाइवे से सर्विस रोड़ पर जाने के लिए निकास मार्ग बनवाने की मांग पर पीडब्ल्यूडी एवं एनएचआई को संयुक्त भ्रमण कर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र फेज- 2 में बिजली के लटक रहे तारों को ऊपर किए जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि चार स्थानों पर कर दिया गया है 7 स्थानों पर बाकी है जल्द ही उन सभी तारो को सुदृढ़ कर दिया जाएगा। 


उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की इन योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग ना रखा जाए ,उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से डिस्बर्स किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। 


जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं, इससे जनपद में रोजगार तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, जिला उद्योग अधिकारी सिद्धार्थ यादव, रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष डीएस मिश्रा, रामनगर औद्योगिक एसोसिएसन के अध्यक्ष देवभट्टाचार्या, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं उद्यमी गण उपस्थित रहे।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .