बाबा कीनाराम मठ में कन्याओं का पूजन किया गया

बाबा कीनाराम मठ में कन्याओं का पूजन किया गया

चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन नौ देवी के रूप में कुंवारी कन्याओं का विधिवत पूजन अर्चन कर उनको दान दक्षिणा देकर भोजन कराया । तत्पश्यात उनकी विदाई की गयी । 

बाबा कीनाराम मठ में कन्याओं का पूजन किया गया
फोटो – बाबा कीनाराम धाम नौ देवी के रूप में कन्या पूजन के बाद भोजन कराते श्रद्धालु 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली : अघोराचार्य बाबा कीनाराम धाम रामगढ़ परिसर में रविवार को चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन नौ देवी के रूप में कुंवारी कन्याओं का विधिवत पूजन अर्चन कर उनको दान दक्षिणा देकर भोजन कराया । तत्पश्यात उनकी विदाई की गयी । 

 अघोराचार्य बाबा कीनाराम धाम में चैत्र नवरात्रि में नौ दिनों तक वाराणसी क्रि कुंड पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम महराज के दिशा निर्देश में बाबा कीनाराम अघोरनाम रामायण पाठ, कीर्तन, पुजन अर्चन  का आयोजन किया जाता है। यहां प्रतिदिन क्षेत्र, जनपद व गैर जनपदों से श्रद्धालु बाबा कीनाराम के दरबार में हाजिरी लगाकर सुख समृद्धि का कामना करते हैं।

 बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने कहा की चैत्र नवरात्रि के नौवे दिन कुंवारी कन्याओं के रूप में माता रानी की पुजा की जाती है। और उन्हें भोजन कराने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है । साथ ही मां दुर्गा का विशेष आर्शीवाद प्राप्त होता है।

  इस दौरान दिनेश सोनकर, अशोक कुशवाहा, देवदत्त पांडेय, मन्नु पाठक,शिवा सिंह, बाबा बाबुलाल, पीयूष कुमार, मोती राम,फग्गु पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .