मनिपट्टी गांव के समीप धानापुर महुंजी मार्ग पर सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे स्कूल बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
0 तकरीबन दो सौ मीटर सड़क पर बाइक सहित सवार को घसीटते गई स्कूल बस
0 स्कूल बस को थाने ले गई पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली । थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिपट्टी गांव के समीप धानापुर महुंजी मार्ग पर सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे स्कूल बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक की निर्ममता ऐसी रही कि बाइक सहित युवक को बस लगभग दो सौ मीटर दूर तक सड़क पर घसीटते हुए फर्राटे भरती रही। इसे बीच पहिया जाम होने पर चालक कूदकर भाग गया। मृतक गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था।
मां के बाद पिता की मौत से टूट गया विक्की
तकरीबन 10 वर्ष पहले सुभाष के पत्नी का निधन हो गया। वही तीन वर्ष पहले बेटी मुस्कान का विवाह हो गया। अब 17 वर्षीय इकलौता पुत्र विक्की भी अनाथ हो गया। मां के बाद पिता की मौत से वह टूट गया है।
धीना थाना क्षेत्र के अवहीं गांव निवासी राम अवतार बिंद के 36वर्षीय पुत्र सुभाष बिंद सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर से डबरिया की ओर जा रहे थे। इसी बीच मनिपट्टी गांव के निकट सामने से आ रही स्कालर्स पब्लिक स्कूल की एक बस ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कूल बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो बाइक सवार को कुचलते हुए बाइक सहित लगभग दो सौ मीटर दूर तक घसीट कर ले गई। जब उसका अगला पहिया जाम हो गया तो मौका देखकर चालक बस छोड़कर भाग निकला।
उधर घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई। पहचान हो जाने पर ग्राम प्रधान उसे लेकर धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया। उधर बस को कब्जे में ले लिया और चालक की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।