Master Games Competition में चंदौली के डॉ. विनोद कुमार राय ने 3 स्वर्ण पदक जीते

Master Games Competition में चंदौली के डॉ. विनोद कुमार राय ने 3 स्वर्ण पदक जीते

राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 20/04/25 से 26/04/25 अप्रैल तक  मास्टर्स खेल का आयोजन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किए गए । 

  • श्री राय ने मध्यप्रदेश प्रान्त के सिंगरौली और उत्तर प्रदेश प्रान्त के चंदौली जनपद का मान बढ़ाया
  • डा. विनोद कुमार राय आज इस उम्र के पड़ाव में जहाँ तीन स्वर्ण पदक जीते उसके लिए बधाई
  • अच्छे प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी डा. विनोद कुमार राय अव्वल हैं, प्राचार्य- डा, यमयू सिद्दीकी 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 20/04/25 से 26/04/25 अप्रैल तक  Master Games Competition का आयोजन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किए गए । इस प्रतियोगिता  में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय राजनरायन स्मृति अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय Waidhan जिला सिंगरौली मध्य के  वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर विनोद राय जी का चयन मध्य प्रदेश मास्टर एसोसिएशन के द्वारा आर्म रैसलिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में किया गया था।



इस Master Games Competition में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉक्टर विनोद कुमार राय ने प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 03 स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश की झोली में डालकर मध्य प्रदेश एवं सिंगरौली जिले का गौरव बढ़ाया । साथ ही चंदौली जनपद के रैथा गाँव थाना धीना के निवासी होने से जनपद चंदौली का भी मान बढ़ाया है |

डा, विनोद कुमार राय को तीन स्वर्ण पदक मिलने पर उनकी धर्म पत्नी डा उर्मिला रानी राय ख़ुशी जताती हुई 

डॉ. विनोदकुमार राय के वापस महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ के द्वारा गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया , साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम यू सिद्दीकी जी ने कहां कि आज उम्र के इस पड़ाव में भी जहां पर डॉक्टर राय ने तीन स्वर्ण पदक जीते उनकी इस उपलब्धि के लिए उनको ढेर सारी बधाई ।

उन्होंने कहा की न केवल अच्छे प्रदर्शन बल्कि अच्छे प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी डॉक्टर विनोद कुमार राय अव्वल है ।इनके मार्गदर्शन में लगातार प्रतिवर्ष अनेक बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर साथ ही राज्य एवं संभागीय प्रतियोगितो का सफल आयोजन उनके कार्यकाल में होता रहता है । 


डॉ विनोद राय की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय परिवार से  अमित झा, डॉ अजीत राय, संजीव जायसवाल,राम सजीवन शाह एवं जिला कुश्ती एमेच्योर संघ के अध्यक्ष  एस. डी. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित राज, कोषाध्यक्ष नटवर दास अग्रवाल, सह सचिव डॉक्टर प्रदीप कछवाहा एवं मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल जी के द्वारा बधाई प्रेषित की गई ।डॉ. विनोद कुमार राय मंगलवार को अपने कार्य स्थल पर उपस्थित हो गए है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |