US stock market में मचा हाहाकार ! आखिर क्यों 2 सालों में 100 से नीचे फिसला अमेरिकी डॉलर इंडेक्स, ये है बड़ी वजह

US stock market में मचा हाहाकार ! आखिर क्यों 2 सालों में 100 से नीचे फिसला अमेरिकी डॉलर इंडेक्स, ये है बड़ी वजह

US Dollar Slips: अमेरिकी डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को 2 परसेंट गिरकर 9.02 पर आ गया, जो जुलाई 2023 के बाद से इसके अब तक का निचला स्तर है |

US dollar index slipped below 100 for the first time in 2 years what is the reason


US Dollar Slips: अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में शुक्रवार को 11 अप्रैल को लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई, जो जुलाई 2023 के बाद पहली बार 100 अंक से नीचे फिसलकर 99.02 पर पहुंच गया. इसी के साथ अप्रैल में अमेरिकी डॉलर के वैल्यू में 4.21 परसेंट की गिरावट आई. जनवरी के महीने में डॉलर इंडेक्स 110 के लेवल पर आ गया था. तब से अब तक इसमें 9.31 परसेंट की गिरावट आई है. 

डॉलर में आई यह गिरावट अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों के कम होते भरोसे का संकेत है, जो अब सुरक्षित ठिकाने या सेफ हेवेन माने जाने वाले स्विस फ्रैंक, जापानी येन, यूरो और सोने का रूख कर रहे हैं. 

अमेरिकी डॉलर पर बढ़ रहा दबाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में अपने तमाम ट्रेडिंग पार्टनर्स पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है. इससे अमेरिका को गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने और मंदी की आशंका बढ़ गई है. इस चिंता के कारण ही निवेशक अमेरिकी एसेट्स से लगातार पैसा निकाल रहे हैं. इससे शेयर बाजारों में गिरावट आ रही है. अमेरिकी डॉलर पर दबाव बढ़ रहा है.

गुरुवार को अमेरिका ने चीनी वस्तुओं के आयात पर टैरिफ को 125 से बढ़ाकर 145 परसेंट कर दिया. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने भी अमेरिकी आयात पर टैरिफ को 84 परसेंट से बढ़ाकर 125 परसेंट कर दिया. दोनों देशों के उठाए गए इस कदम के चलते ट्रेड वॉर का खतरा और भी कहीं ज्यादा बढ़ गया है. 

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .