आदर्श नगर पंचायत चकिया ने जल कनेक्शन नही हैं तब भी water tax लें रहा है , आईपीएफ नेता अजय राय ने तहसील दिवस पर एसडीएम को ज्ञापन दिया|
उपजिलाधिकारी ने ईओ चकिया को वापस लेने के लिए बोर्ड में प्रस्ताव लाने का दिया सुझाव
जिलाधिकारी को आदर्श नगर पंचायत चकिया में जलकर खत्म करने को लेकर एआईपीएफ की तरफ़ से ज्ञापन दिया गया
चकिया / चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : जहां चकिया की जनता भाजपा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से स्वकर लागू करने के आदेश के खिलाफ आंदोलित हैं क्योंकि स्वकर टैक्स लागू होने से नब्बे प्रतिशत नगरवासियों के गृह कर टैक्स में वृद्धि हो जाएगी वहीं आदर्श नगर पंचायत चकिया में पुराने कार्य वाहक ईओ /ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने मनमाने तरीके से जो जल कनेक्शन नहीं लिया हैं और इतना ही नहीं जिनके दरवाजे से जल कनेक्शन की पाइप भी नहीं गयी हैं उनसे भी जल कर लेने का आदेश दिया था वह कहीं से भी न्याय संगत नहीं हैं !
इसे वोर्ड के बैठक में प्रस्ताव लाकर वापस लाया जा सकता हैं ! हम यह मानते हैं कि जिनके दरवाजे से पाइप लाइन गया हैं उसे जल कनेक्शन लेना चाहिए और जल मूल्य देना चाहिए लेकिन बहुत लोगों के घरों से जल कनेक्शन की पाइप लाइन ही नहीं गयी हैं ! हम यह भी कहना चाहते हैं कि जब हमारा देश स्वतंत्र हुआं तो जन कल्याणकारी योजनाएं पर जोर था इसलिए ही भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना 1955 में गांधी पार्क के पास जल नल पोस्ट लगाई गयी ! आज भी गरीब बस्तियों / अन्य जगहों पर भी जल नल पोस्ट बनाए गए |
जिससे जल कनेक्शन नहीं लिए या रास्ते चलते रहागीर भी पानी पी सकते थें लेकिन कुछ साल पहले आज 2006 का गजट का हवाला देकर ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने मनमाने तरीके से जल कर लगा दिए जो ग़लत हैं | आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने उपजिलाधिकारी चकिया को तहसील दिवस पर ज्ञापन देकर व रजिस्ट्री पोस्ट द्वारा ज्ञापन भेजकर मांग किया कि जलकर की वसूली जनकल्याणकारी नीतियों के खिलाफ हैं !
इसका पालन किया जाए और तत्काल बोर्ड की बैठक बुलाकर जलकर को वापस कराया जाए ! उपजिलाधिकारी चकिया ने ईओ संतोष कुमार चौधरी जी को बुलाकर बोर्ड के बैठक में वापस लाने का प्रस्ताव लाने को कहा हैं !