सैयदराजा थाने के एसआई छोटेलाल राम मय हमराह को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकप वाहन पर गोवंश लदे है और उनको बिहार तस्करी किया जा रहा।
![]() |
पशु तस्करी के दौरान 02 गौ-तस्कर गिरफ्तार |
- 01 पिकअप वाहन से 05 गोवंश बरामद
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
उपनिरीक्षक छोटेलाल राम मय हमराह को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकप वाहन पर गोवंश लदे है और उनको बिहार तस्करी किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जेठमलपुर तिराहे पर चेकिंग प्रारम्भ की गई।
इसी दौरान सामने से आ रही पिकप में सवार ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों को 07:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 120/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो एक ही गांव के निवासी हैं तथा गोवंशों को मिर्जापुर के जंगलों से लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाकर वध कराते हैं तथा जो आमदनी होती है उसको आपस में बाट लेते हैं।
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 120/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना सैयदराजा, चन्दौली।
बरामदगी
01 पिकप UP67BT4005
05 गोवंश (04 जीवित व 01 मृत)
500 नकदी बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त
1.दीपक यादव पुत्र मुराहू यादव निवासी ग्राम प्रसहट्टा पोस्ट हिंगुतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष
2.रितेश कुमार पासवान पुत्र गनेश पासवान निवासी ग्राम प्रसहट्टा पोस्ट हिंगुतरगढ़ थाना धानापुर उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थान
एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम जेठमलपुर एनएच 02 हाइवे के उत्तरी लेन पर जेठमलपुर के तिराहे के पास दिनांक 19.05.2025 को समय करीब 07.30 बजे।
बरामदगी का विवरण
01 पिकप वाहन संख्या UP67BT4005
04 राशि जीवित व 01 राशि मृत गोवंश
02 मोबाइल एन्ड्रायड मोबाइल
500 नगदी रुपया
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
उ0नि0 छोटेलाल राम
हे.का. जयप्रकाश सिंह
का0 अनन्त रायशामिल रहे |