एनएच 02 हाइवे स्थित ग्राम बगही कुम्भापुर के पास एक पिकअप सर्विस लेन पर खड़ी है। सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा पहुँचकर एक पिकअप में से 04 गोवंश बरामद किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद के रास्ते गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में दिनांक15.05.2025 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि एनएच 02 हाइवे स्थित ग्राम बगही कुम्भापुर के पास एक पिकअप सर्विस लेन पर खड़ी है।
थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा पहुँचकर एक पिकअप संख्या यूपी70एलटी9799 में से 04 राशि गोवंश बरामद किया गया। वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 117/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरादगी का स्थान व समय-
एनएच 02 हाइवे स्थित ग्राम बरठी कमरौर 15.05.2025 को समय करीब 18.24 बजे
बरामदगी का विवरणः-
1. 04 राशि गोवंश (गाय)
2. 1 वाहन इन्ट्रा पिकप
बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण–
1. प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना सैयदराजा चन्दौली ।
3. हे0का0 शिवशंकर बिन्द थाना सैयदराजा चन्दौली
4. हे0का रुपनारायण सिंह थाना सैयदराजा चन्दौलीशामिल रहे |