जिला बदर किये गये अभियुक्त यदि 06 माह के पूर्व जनपद चन्दौली की सीमा में प्रवेश करेंगे तो कानूनी करवाई की जायेगी।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली : पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से अनाउंस कर आस-पास के लोगो व ग्रामवासियों को बताया गया कि जिला बदर किये गये अभियुक्त यदि 06 माह के पूर्व जनपद चन्दौली की सीमा में प्रवेश किया गया तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी चन्दौली, चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये वर्ष 2025 में अब तक कुल 22 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं।
शुक्रवार दिनांक 16.05.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से अनाउंस आस-पास के लोगो व ग्रामवासियों को बताया गया कि जिला बदर किये गये अभियुक्त यदि जनपद चन्दौली की सीमा में प्रवेश किया गया तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यदि अभियुक्त जनपद की सीमा में प्रवेश करें तो अवश्य थाना स्थानीय को अवगत कराए। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।