फ़िल्म निर्माता व वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने मर्मस्पर्शी भोजपुरी फिल्म 'कन्यादान 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
वाराणसी / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : फ़िल्म निर्माता व वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने मर्मस्पर्शी भोजपुरी फिल्म 'कन्यादान 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में दिग्गज अभिनेता सुशील सिंह चुनौतीपूर्ण किरदार में दिख रहे हैं।
वे संतान ना पैदा होने की वजह से बहुत परेशान व बेचैन रहते हैं। इस वजह से उन्हें एक दो नहीं तीन शादियां करनी पड़ती है। मगर परिस्थितिवश पहली पत्नी मणि भट्टाचार्य और दूसरी पत्नी तनु श्री को सुशील सिंह अपनी पत्नी के अधिकार से मुक्त कर देते हैं और वह दोनों अलग जीवन यापन करना शुरू करती हैं।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मझली पत्नी से एक बेटी का जन्म होता है। यह खबर जब सुशील सिंह को मिलती है तो वह बेटी का मुंह देखना चाहते हैं मगर दोनों पत्नियां उन्हें पिता का अधिकार नहीं देना चाहती हैं। किंतु बेटी माही श्रीवास्तव के बड़ी होने पर बेटी के इच्छा अनुसार उसे अपने पिता के पास जाने से दोनों पत्नियां रोक नहीं पाती हैं। पिता अपनी बेटी का कन्यादान धूमधाम से करना चाहते हैं। इस फिल्म के सभी कलाकारों ने अपना-अपना बेस्ट से बेस्ट किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मार्मिक और हृदय स्पर्शी है, जोकि फैमिली ड्रामा से भरपूर है।
यह ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के नामचीन एक्टर और एक्ट्रेस ने शानदार भूमिका निभाई है। फिल्म की मेकिंग और शूटिंग बिग लेबल पर की गई है।
बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी व फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देकर मिसाल कायम किया है और कीर्तिमान स्थापित किया है। भोजपुरी फिल्म 'कन्यादान 2' का निर्माण करके वे सुर्खियों में हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड, रत्नाकर कुमार और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले भोजपुरी फ़िल्म 'कन्यादान 2' का निर्माण किया गया है। इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर फेमस निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय ने संभाला है।
इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार सुशील सिंह, मणि भट्टाचार्य, तनुश्री चटर्जी, माही श्रीवास्तव, श्वेता वर्मा, प्रकाश जैस, अनिल रस्तोगी, संदीप कुमार यादव, विद्या सिंह, रश्मी शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, सोनाली मिश्रा, कविता राज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, शुभम तिवारी, योगेश पांडेय, लाडो गुप्ता (बाल कलाकार) आदि हैं। फ़िल्म के लेखक धर्मेन्द्र सिंह, संगीतकार ओम झा, साहिल खान, गीतकार शकील आजमी, प्यारेलाल यादव, कुमार सोना हैं। डीओपी अशोक कुमार पंडा, संपादक गुरजंट सिंह, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला रामबाबू ठाकुर का है। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है। म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
फिल्म 'कन्यादान 2' के बारे में पूछे सवाल पर रत्नाकर कुमार ने जवाब में कहा कि 'फ़िल्म 'कन्यादान 2' की कहानी बहुत ही मार्मिक और हृदयस्पर्शी है। इस फ़िल्म का ट्रेलर देखने से ही पता चल रहा है कि फुल मूवी दर्शकों का दिल छू लेने वाली है।' उन्होंने आगे बताया कि 'यह फ़िल्म ऑडियंस का मनोरंजन करने के साथ ही समाज में मैसेज भी देगी। इस फिल्म की कहानी जब मेरे पास आई तो सब्जेक्ट मुझे बहुत अच्छा लगा था, इसलिए मैंने इस फ़िल्म को बनाने का निर्णय लिया। यह फ़िल्म आडियंस को लास्ट तक बाँधकर रखेगी। यह फ़िल्म जब भी सिनेमाघरों में और टीवी चैनल पर रिलीज की जाएगी तो हर ऑडियंस इस फिल्म को अपने आप से जोड़कर देखेगी।'