बस स्टैंड धानापुर कस्बा के पास कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली पहली मई को थाना धानापुर क्षेत्रांतर्गत राजकुमार यादव उर्फ मुटन यादव पुत्र स्व. रामकृत यादव, निवासी- ग्राम रायपुर, थाना-धानापुर, चन्दौली (उम्र लगभग 60 वर्ष) को बस स्टैंड धानापुर कस्बा के पास कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
उक्त घटना में थाना धानापुर पर मृतक के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।
इस घटना में चिह्नित क्रमशः 02 अभियुक्तों
1. राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व० राममूरत सिंह नि०-शिवपुर थाना भभुआ जनपद भभुआ कैमूर बिहार2.अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह नि०-शिवपुर थाना भभुआ जनपद भभुआ कैमूर बिहार की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है |
इसी क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 25000-25000 रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया है।