शासन ने शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक स्तर के 48 अधिकारियों के तबादले कर दिए। जारी दोनों सूचियों में राहुल श्रीवास्तव को पुनः डीजीपी का जनसंपर्क निदेशक नियुक्त किया गया है।
ममता रानी चौधरी को लखनऊ की एडीसीपी और मनीषा सिंह को नोएडा की एडीसीपी नियुक्त किया गया
Transfer of Additional Superintendent of Police/ लखनऊ /पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : शासन ने शुक्रवार रात अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 48 अधिकारियों के तबादले कर दिए। जारी दोनों सूचियों में राहुल श्रीवास्तव को पुनः डीजीपी का जनसंपर्क निदेशक नियुक्त किया गया है। लखनऊ सेंट्रल की एडीसीपी मनीषा सिंह को गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी की एडीसीपी ममता रानी चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात किया गया है।
जारी सूची के अनुसार, अखिलेश भदोरिया को अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से अमरोहा, राजीव कुमार सिंह द्वितीय को अमरोहा से मथुरा, प्रभात कुमार प्रथम को बरेली से पुलिस मुख्यालय, गोपी नाथ सोनी को झांसी से बरेली, डॉ. संभल, रंजन सिंह को पुलिस मुख्यालय से एडीसीपी वाराणसी, डॉ. मेरठ, प्रतीक्षारत राम अर्ज को इंटेलिजेंस एएसपी अयोध्या, एडीसीपी लखनऊ सुबोध कुमार जयसवाल को उपसेनानायक 35वीं बटालियन पीएसी लखनऊ, डॉ. शैलेन्द्र लाल को आजमगढ़ से प्रतापगढ़, रितेश नारायण सिंह को एएसपी बाराबंकी से पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। कुमार सिंह को कुशीनगर से बाराबंकी, निवेश कटियार को सीआईडी मुख्यालय से कुशीनगर, एएसपी यातायात मुकेश चंद उत्तम को अलीगढ से श्रावस्ती, प्रवीण कुमार यादव प्रथम को श्रावस्ती से अलीगढ, चक्रपाणि त्रिपाठी को चित्रकूट से अयोध्या, विजय शंकर मिश्र को फतेहपुर से पीएसी लखनऊ मुख्यालय, हरेंद्र कुमार को अमेठी से अंबेडकरनगर, शैलेन्द्र कुमार सिंह को जौनपुर से अमेठी, आतिश कुमार सिंह महाराजगंज से जौनपुर, सिद्धार्थ सिद्धार्थनगर से महाराजगंज, प्रशांत कुमार प्रसाद मुजफ्फरनगर से सिद्धार्थनगर, विशाल पांडे अंबेडकरनगर से मुजफ्फरनगर, अमिता सिंह कानपुर से एडीसीपी आगरा, कपिलदेव सिंह पीएसी लखनऊ मुख्यालय से एडीसीपी कानपुर, मनोज कुमार पांडे कानपुर से एडीसीपी वाराणसी, राजेश कुमार पांडे वाराणसी से एडीसीपी कानपुर, नमृता श्रीवास्तव बलरामपुर से एडीसीपी वाराणसी, मुकेश प्रताप सिंह बरेली से सीआईडी मुख्यालय, एडीसीपी मनीष चंद्र सोनकर बरेली, मधुबन सिंह अयोध्या से आजमगढ़, एडीसीपी विजेंद्र सिंह वाराणसी। द्विवेदी को एएसपी बदायूँ, अमित किशोर श्रीवास्तव को बदायूँ से बिजनौर, त्रिगुण बिशेन को मथुरा से फ़िरोज़ाबाद, सत्यपाल सिंह को इटावा से चित्रकूट, श्रीशचंद्र को संभल से इटावा, अनिल कुमार द्वितीय को ललितपुर से सोनभद्र, कालू सिंह को सोनभद्र से ललितपुर, धर्म सिंह मार्शल को बिजनौर से पीएसी मुरादाबाद, महेंद्र पाल सिंह मुख्यालय ईओडब्ल्यू को फ़तेहपुर, सुरेश चंद्र रावत को एसएसएफ प्रयागराज से एएसपी मथुरा बनाया गया है। वहीं कमल किशोर को एएसपी इंटेलीजेंस अयोध्या से पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई।