हत्या के आरोपित अभियुक्तों को संरक्षरण देने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार , राजकुमार का हत्यारा पकड़ से थोड़ी दूर

हत्या के आरोपित अभियुक्तों को संरक्षरण देने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार , राजकुमार का हत्यारा पकड़ से थोड़ी दूर

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी के क्रम में हत्या के आरोपित अभियुक्तों को संरक्षरण देने वाले को गिरफ्तार किया गया | 

crime accused guardian arrested

थाना धानापुर व स्वाट / सर्विलांस पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में राजकुमार यादव निवासी बभनियाव थाना धानापुर से सम्बन्धित अभियुक्तों की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी मोटरसाईकिलें टीवीएस अपाचे सफेद रंग व हीरो सुपर स्प्लेण्डर काला रंग जिनकी विभिन्न सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तस्दीक की गयी थी | 

 ग्राम माधोपुर सिलौटा ताल में सड़क के किनारे लावारिस हालत में पड़ी हुयी पायी गयी जिन्हें पुलिस द्वारा कब्जें में लेकर जाँच प्रारम्भ की गयी| इस पर जानकारी हुयी कि अभियुक्त का पूर्व से ही मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू के घर आना जाना था तथा उक्त वाहनों को अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त करने के उपरांत मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 मेघनारायण तिवारी निवासी ग्राम अहिकौरा (ओड़वला) थाना धानापुर जनपद चन्दौली के घर पर ले जाया गया | 

जहाँ पर मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू द्वारा वाहनों को अपने घर की बाउंड्री के अन्दर खड़ी करवाये तथा बदमाश उसके मकान के पिछले दरवाजे से निकलकर चले गये तथा मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू द्वारा उक्त मोटर साईकिलों को रात के अन्धेरे में ले जाकर ताल में खड़ी कर दिया गया। जिसके आधार पर मनोज तिवारी उर्फ पप्पू की घटना में संलिप्तता पाते हुए उसका नाम प्रकाश में लाकर अभियोग में धारा 61 (2) बीएनएस की वृद्धि करके अभियुक्त मनोज तिवारी उर्फ पप्पू उपरोक्त की तलाश प्रारम्भ की गयी। 

 दिनांक 07.05.2025 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू थाना धानापुर क्षेत्र स्थित रमरजाय चट्टी के पास से पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी करके उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस गिरफ्तारी से राजकुमार की हत्या में जितने लोग शामिल हुए हैं उनको गिरफ्तार करने में बहुत ही पुलिस विभाग को आसानी होगा पुलिस चैन की सांस ले रही है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |