धीना रेलवे स्टेशन के पश्चिम पटना-डीडीयू रेल खंड पर भैंसउर गाँव के सामने चुनाव पूर्व किये गये वादे और अंडर पास का किये गये शिलान्यास जिसका कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है , जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |
- छह करोड़ चौंतीस लाख की लागत से होगा अंडर पास का निर्माण
- पूर्व सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय ने किया था वादा
- अंडर पास बन जाने से किसानों को खेती कार्य में अधिक दूरी से मिलेगी राहत
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पूर्व सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन के पश्चिम पटना डीडीयू रेल खंड पर भैंसउर गाँव के सामने चुनाव पूर्व किये गये वादे और अंडर पास का किये गये शिलान्यास जिसका कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है , जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |
इस अंडर पास की अनुमानित धन राशि छह करोड़ चौंतीस लाख रूपये अवमुक्त की गयी है | एक सप्ताह पूर्व पूर्व सांसद चंदौली डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने नई दिल्ली रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश चंद्र से मुलाक़ात कर भैंसउर अंडर पास के निर्माण की बात रखी थी जिसपर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर अंडर पास कार्य शुरू करा दिये जाने की बात कही थी |
जिसकी सूचना डा. पाण्डेय ने मो. फोन से भैंसउर प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला को दी थी, जो आज से अंडर पास का कार्य शुरू कर दिया गया है | इस अंडर पास के न होने से रेलवे लाइन के दोनों तरफ किसानों को खेती कार्य में 12 किमी दुरी धीना से तय कर आनी जानी पड़ती रही है |अंडर पास कार्य सुरु हो जाने से लोगों में काफ़ी खुशी है लोग डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं |