समय परिवर्तन के बाद डीएम ने अधिवक्ताओं से किया अनुरोध,समय से न्यायालय पहुंचे

समय परिवर्तन के बाद डीएम ने अधिवक्ताओं से किया अनुरोध,समय से न्यायालय पहुंचे

अधिकारीगण इस बात की सावधानी रखेगें कि समय परिर्वतन के फलस्वरूप कार्यों के निष्पादन में कोई कमी न आयें।

समय परिवर्तन के बाद डीएम ने अधिवक्ताओं से किया अनुरोध,समय से न्यायालय पहुंचे
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग
 
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर रायजिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने पत्र जारी कर अवगत कराया है कि पूर्व वर्षों की भाँति दीवानी न्यायालय में न्यायिक कार्य अवधि प्रातः 7.00 बजे पूर्वाह्न से 1.00 बजे अपराह्न तक होने तथा अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एशोसिएशन, चन्दौली के अनुरोध पत्र दिनांक 22.04.2025 के क्रम में जनपद चन्दौली के राजस्व एवं फौजदारी न्यायालयों/कार्यालयों एवं अभिलेखागार (माल) का दिनांक 01.05.2025 से दिनांक 30.06.2025 तक समय प्रातः 08:00 बजे पूर्वाह्न से 01:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित किया जाता है। कार्यालय का समय पूर्व की भॉति प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक यथावत रहेगा।

अधिकारीगण इस बात की सावधानी रखेगें कि समय परिर्वतन के फलस्वरूप कार्यों के निष्पादन में कोई कमी न आयें। बार एशोसिएशन के सदस्यों से अनुरोध है कि प्रातः कालीन अवधि में समय से न्यायालय में उपस्थित होने का कष्ट करें। हालांकि ,यह आदेश बैंक / कोषागार एवं उप कोषागार में प्रभावी नहीं रहेगा।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .