पुलिस लाइन चन्दौली में शहीद मु0आ0 दुर्गेश कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
- चंदौली पुलिस लाइन में एसपी समेत अधिकारीगण, पुलिसकर्मी व परिवारीजनों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन , उनके अदम्य साहस को किया नमन
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस लाइन चन्दौली में शहीद मु0आ0 दुर्गेश कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे, क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण, पुलिसकर्मी व परिजन उपस्थित रहे। अधिकारियों व परिजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस को नमन किया।
जनपद जौनपुर के चंदवक थाने पर नियुक्त मु0आ0 दुर्गेश कुमार सिंह निवासी ग्राम उकनी वीरमराय थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को दिनांक17/18.05.2025 की रात्रि में थाना चंदवक अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 14.05.2025 को पुलिस टीम पर हमला जिस वाहन से किया गया था उक्त पिकअप वाहन वहां पर है, जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गई, वहां पर पिकअप तथा पिकअप में बैठे अभियुक्तों द्वारा पुलिस की टीम व आमजन व वाहनों के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए वहां से निकलने का प्रयास किया गया।
डियूटी पर तैनात मु0आ0 दुर्गेश सिंह के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए जनसामान्य व पुलिस की टीम की जान को बचाने के लिए तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया।
अभियुक्तो द्वारा उनके उपर जानलेवा तरीके से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए। घायल मु0आ0 दुर्गेश सिंह को उपचार हेतु तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान असामयिक दु:खद मृत्यु हो गई।