गो-तस्कर / गैंगेस्टर विकास यादव की अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति जिसकी कुल अनुमानित कीमत 73,96,820.00 रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी।
![]() |
गो-तस्कर / गैंगेस्टर विकास यादव की अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति कुर्क |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण नायब तहसीलदार अमित कुमार पीडीडीयू नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र व प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल थाना सकलडीहा की उपस्थिति में मु0अ0सं0 56/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली में नामजद अभियुक्त विकाश यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी ग्राम कैथा टड़िया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली की अचल सम्पत्ति
दिनांक 21.05.2025 को ग्राम कैथा टड़िया के आराजी नं0 629 रकबा 1.0580 हे0 में से 0.1260 हे0 भूमि व अचल सम्पत्ति ग्राम कैथा टड़िया के आराजी नं0 230 रकबा 0.0024 हे0 पैतृक भूमि में अभियुक्त विकाश यादव उपरोक्त द्वारा निर्मित दो मंजिला मकान जिसकी अनुमानित कीमत 39.94 लाख रूपये सहित 43.47 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क किया गया था।
दिनांक 22.05.2025 को ग्राम अलीनगर (धूस) में खाता सं० 00599 के आ०न० 817 पर 63.2 वर्गमीटर जिसकी कीमत आवासीय दर 5100 रू0 प्रति वर्ग के दर से 3,22,320.00 रू0 जिसपर तीन मंजिला मकान जिसकी कीमत 25.35 लाख ।
चल सम्पत्ति-
1.वाहन संख्या यूपी 67 एडी 2887 मो०सा० जिसका अनुमानित मूल्य 50,500.00 रु0 है।
2.वाहन संख्या यूपी 67 यू 9328 मो०सा० जिसका अनुमानित मूल्य 27,000.00रू0 है।
3.वाहन संख्या यूपी 67 टी 8934 बोलेरो मैक्सी जिसका अनुमानित मूल्य 1,15,000.00 रू० है।
सहित कुल अनुमानित कीमत 73,96,820.00 रूपये है। की सम्पत्ति कुर्क किया गया।
मा0 न्यायालय जिलाधिकारी मण्डल वाराणसी जनपद तहसील वाद सं0 521/2025 कम्प्यूटरकृत वाद सं0 D202514180000521 सरकार बनाम विकाश यादव को अन्तर्गत धारा 14(1) अधिनियम, गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत पारित आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया है ।
कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण-
अचल सम्पत्ति ग्राम कैथा टड़िया के आराजी नं0 629 रकबा 1.0580 हे0 में से 0.1260 हे0 भूमि तथा अचल सम्पत्ति ग्राम कैथा टड़िया के आराजी नं0 230 रकबा 0.0024 हे0 पैतृक भूमि में निर्मित दो मंजिला मकान जिसकी अनुमानित कीमत 39.94 लाख रूपये ग्राम अलीनगर (धूस) में खाता सं० 00599 के आ०न० 817 पर 63.2 वर्गमीटर जिसकी कीमत आवासीय दर 5100 रू0 प्रति वर्ग के दर से 3,22,320.00 रू0 जिसपर तीन मंजिला मकान जिसकी कीमत 25.35 लाख ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विकाश यादव-
1.मु0अ0सं0-131/24धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 निवा0 अधि0 व धारा 61(2) बीएनएस तथा 4/25 आर्म्स एक्ट बलुआ चन्दौली
2.मु0अ0सं0-133/24धारा 132, 221, 310(2), 317, 61(2) बीएनएस बलुआ चन्दौली
3.मु0अ0सं0-56/25 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट बलुआ चन्दौली
कुर्की करने वाली टीम का विवरण-
नायब तहसीलदार अमित कुमार
क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया
प्र0नि0 थाना अलीनगर विनोद कुमार मिश्रअलीनगर
नि0 रमेश कुमार यादव थाना धीना
प्र0नि0 सकलडीहा हरिनारायण पटेलशामिल रहे |