कमालपुर कस्बा में स्थित न्यू शिवांश हॉस्पिटल मानसिक रोगियों की निःशुल्क जांच कर दवा दी गई |
- एमबीबीएसएम डी न्यूरो साइकेट्री विशेषज्ञ डा. तनू सिंह बनीं रोगियों की भगवान
- बोलीं - डाक्टर बनने के पूर्व मेरे अंदर असक्त असमर्थ गरीब लोगों के उपचार के प्रति भावना जागृत हो रही थी जिसे आज चिकित्सक बनने के बाद पूरा कर रही हूँ
- ईश्वर की कृपा रही तो यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के कमालपुर कस्बा में स्थित न्यू शिवांश हॉस्पिटल पर पूर्व सूचना के आधार पर रविवार को डा तनू सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ वाराणसी के सौजन्य से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में कमालपुर क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों से मरीज आकर अपनी पर्ची बनवाकर बैठे थे।
निर्धारित समय पर डॉ तनू सिंह पहुंच कर बारी बारी से हर एक मरीजों से विधिवत जांचकर कर पूछ ताछ करके पूरी जानकारी के बाद निःशुल्क दवा वितरण की। डा तनू सिंह द्वारा कस्बा कमालपुर में यह पहली बार नहीं बल्कि विगत तीन सालों से निःशुल्क जांचकर दवा दी जा रही है।कैंप में लगभग सत्तर मरीज पहुंच कर लाभ लिए।
वही डॉ तनू सिंह ने बताया कि गांव-गिराव में अभी बहुत ही कमजोर और अशक्त लोग हैं जो धन और जानकारी के अभाव में ईलाज नहीं करा पा रहे हैं जिससे मारे मारे फिरे पागल जैसे स्थिति में दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इसी के साथ यह भी देखना है कि रोगी को किस प्रकार की परेशानी है।मैं एम बी बी एस,एम डी न्यूरो साइकेट्री की विशेषज्ञ हूं।
मरीज की पूरी जानकारी लेकर जाँच के पश्चात ही उसका ईलाज हमारे द्वारा किया जाता हैऔर निशुल्क दवा दी जाती है| डाक्टर बनने के पहले से ही हमारे अंदर असमर्थ,अशक्त,गरीब लोगों के उपचार के प्रति भावना जागृति हो रही थी जिसे आज डाक्टर बनने के बाद पूरा कर रही हूं,ईश्वर की कृपा होगी तो यह कार्य क्रम हमेशा चलता रहेगा।
इस मौके पर सहयोगी ओम प्रकाश गुप्ता,अजित सिंह,पिंटू सिंह,पंकज सिंह के अलावा मरीज अनन्या कु,जानकी,गुड़िया देवी,अंशु,चंद्रभूषण,अशोक कुमार,मंजू,सुशीला,सुनीता,जानकी , कृष्णावती, शहाना बेगम,शकुंतला,रवींद्र नाथ, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे |