जनपद भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

जनपद भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

मंडलायुक्त वाराणसी  एस. राजलिंगम ने सोमवर को चंदौली जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक किया | 

जनपद भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
  • पुराने राजस्व वादों का शीघ्रता से हो निपटारा:मंडलायुक्त
  • हीट वेव के दृष्टिगत सभी रक्षोपाय करे प्रशासन: एस. राजलिंगम
  • सभी अधिकारी सामूहिक और टीम भावना के साथ करें कार्य, जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | मंडलायुक्त वाराणसी  एस. राजलिंगम ने सोमवर को चंदौली जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, आईजीआरएस, राजस्व कार्यों तथा विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ संपन्न किया जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने सभी तहसीलों के 10 बड़े बकायादारों के नाम एवं उससे संबंधित कार्यवाही के बारे में पूंछा जिसका माकूल जवाब कोई भी उपजिलाधिकारी नहीं दे सके।मंडलायुक्त ने पुराने राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण के कड़े दिशा निर्देश देते हुए दाखिल-खारिज, वरासत, सीमांकन एवं अन्य प्रक्रियाओं में सुधार लाने और निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निपटारा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने भूमि संबंधित विवादों के समाधान में तेजी लाने और लेखपालों की फील्ड उपस्थिति नियमित करने के निर्देश देते हुए अच्छा और खराब काम करने वाले लेखपालों की लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।



विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर कार्यों की प्रगति की निगरानी करने और समयबद्ध निष्पादन की जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सामूहिक और टीम भावना के साथ कार्य करें।मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि शिथिलता, लापरवाही और कार्यों में विलंब कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

जनपद भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश


मंडलायुक्त ने हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक तैयारी रखने के कड़े दिशा निर्देश दिए।उन्होंने फायर टेंडर को विकेंद्रीकृत तरीके से स्थापित करने का सुझाव दिया। बैठक के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने वाली सभी कार्यदायी संस्थाओं की गुणवत्ता एवं परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी ली एवं त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए।मंडलायुक्त ने फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फेमिली आई डी में तेजी लाए जाने के निर्देश भी दिए।


इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई,अपर जिलाधिकारीगण वित्त/प्रशासन तथा न्यायिक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सभी उपजिलाधिकारी,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .