एआईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने ज्ञापन देकर कहा था बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित करें कि जो जल कनेक्शन नहीं लिए हैं उनसे जलकर नहीं लिया जाए .
- चकिया नगर पंचायत बोर्ड ने शासन से जलकर वापस करने के लिए मांगी मार्गदर्शन
- एआईपीएफ बोर्ड की बैठक के पूर्व ज्ञापन देकर जलकर वापस करने की उठाई थी मांग
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : आदर्श नगर पंचायत चकिया बोर्ड ने बिना कनेक्शन लिए लोगों से जलकर न लेने के लिए किया पहल विशेष सचिव नगर विकास अनुभाग -9 उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा हैं मार्गदर्शन जानकारी हो कि बोर्ड के बैठक के पूर्व एआईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने ज्ञापन देकर कहा था बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित करें कि जो जल कनेक्शन नहीं लिए हैं उनसे जलकर नहीं लिया जाए |
तब बोर्ड की बैठक में सभासद मीना विश्वकर्मा ने जलकर वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया जिसपर सभी सभासद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया लेकिन सरकारी गजट उत्तर प्रदेश इलाहाबाद 15अप्रैल 2006 में भाग 8 में जल मूल्य व जलकर उपविधि का प्रकाशन हुआ जिसमें उपविधि के बिन्दु संख्या 30 में उल्लिखित है कि नगर
पंचायत सीमा में जो निवासी जो जल कनेक्शन लिए हैं
.
उन सभी नागरिकों से जल नल पोस्ट व नगर में लगें हैण्ड पम्प से पानी लेना माना जाएगा और उनसे तीस रुपए हर महीने जलकर देना होगा और नहीं देने पर अर्थदंड भी दस प्रतिशत देना होगा, लेकिन चकिया में यह कर नहीं लगता था लेकिन ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने कर की वसूली शुरू करा दिया जो कहीं से न्याय संगत नहीं हैं इसलिए शासन स्तर पर वापस लिया जाए!
बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार आदर्श नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने शासन को पत्र भेजकर वापस करने के लिए मार्ग दर्शन देने की मांग किया हैं ! एआईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि शासन को चाहिए कि देश जब हमारा स्वतंत्र हुआ तो राज्य की कल्याणकारी योजनाएं पर जोर था लेकिन यह टैक्स उस कल्याणकारी अवधारणाओं पर भी चोट हैं इसलिए वापस लेना चाहिए !