मंडलायुक्त वाराणसी एस. राजलिंगम ने आज जनपद चंदौली भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया।
![]() |
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने चंदौली कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण |
एल आर सी बाबू एवं नजारत में नाजिर को रजिस्टरों के नाम न पता होने तथा अपडेट न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की दी चेतावनी
मंडलायुक्त वाराणसी एस. राजलिंगम महोदय द्वारा चंदौली कलेक्ट्रेट कार्यालय के पटल/अनुभागों का निरीक्षण कर पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव, सेवा पुस्तिका, साफ सफाई सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। @UPGovt pic.twitter.com/z3hN5Flvrv
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) May 5, 2025
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | मंडलायुक्त वाराणसी एस. राजलिंगम ने आज जनपद चंदौली भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एल.आर.सी. लिपिक एवं नजारत शाखा के नाजिर द्वारा रजिस्टरों व अभिलेखों की जानकारी न होने पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
एलआरसी बाबू एवं नजारत के नाजिर को कई रजिस्टरों के नाम ना पता होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए मंडलायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यालयीय कार्यों में इस प्रकार की उदासीनता व लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार इस तरह की लापरवाही मिली तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सभी पटलों के रजिस्टर मई तक अद्यतन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी आवश्यक रजिस्टरों, अभिलेखों एवं दस्तावेजों को अद्यतन रखें।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन देना प्राथमिकता है, और यदि कोई कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह या उदासीन पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
![]() |
लापरवाही पर जताई सख्त नाराजगी |
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग,मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई,अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं वित्त/प्रशासन,उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट,एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।