मंगलवार को भी कमालपुर उप डाकघर में लेन देन रहा बंद

मंगलवार को भी कमालपुर उप डाकघर में लेन देन रहा बंद

प्रवर अधीक्षक वाराणसी सहित जिलाधिकारी चंदौली से उप डाकघर कमालपुर को सुचारु रूप से चलाने की कस्बा के ब्यापारियों सहित डाकघर के ग्राहकों ने मांग उठायी |


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /चीफ ब्यूरो दिवाकर राय चंदौली |

जनपद के कमालपुर कस्बा का उपडाकघर सोमवार की भांति मंगलवार को भी पूर्ण रूप से लेन देन का काम बंद रहा।शाखा के ग्राहक सोमवार को  उपडाकघर के दोनों बाबुओं के अवकाश पर रहने से घर  लौट गए। मंगलवार को पुनः डाकघर में आए तो सोमवार से भी बदत्तर स्थितियां देखने को मिली।सारे काउंटर खाली कोई बताने बाला भी नहीं दिखाई दे रहा था।

उपडाकघर के बाहर चौकी पर बैठे एजेंट संतोष कुमार सिंह व राजेश कुमार कुमार के पास ग्राहक बैठकर अपनी मुसीबत बया कर रहे थे।एजेंट बार बार ग्राहक से बस एक ही बात कह रहे थे कि कोई जिम्मेदार कर्मचारी जब तब नहीं रहेगा तब तक पैसे का लेन देन नहीं होता है।आप सभी लोग अपने  अपने घर को वापस लौट जाए।वही डाकसेवक अपनी  डाक ले रहें थे।


भारतीय डाकघर जिला चंदौली के जिम्मेदार इंस्पेक्टर अंगद कुमार यादव ने बताए कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है।उपडाकघर खुला है। लेन देन नहीं हो रहा है उसकी कोई व्यवस्था कर रहा हूं। शाम तक एक बार फिर मंगलवार को भी उपडाकघर कमालपुर में लेन देन न होने से ग्राहक मायूस होकर चिलचिलाती धूप में घर लौटने को मजबूर हो गए ।

सच में देखा जाय तो स्थानीय कस्बाकमालपुर का उपडाकघर में आए दिन लापरवाही  देखने को मिलती है। कभी इन्वर्टर का बहाना,कैस की कमी तथा आधार कार्ड जैसी आवश्यक सेवाएं काफी दिनों से बंद पड़ी हैं।स्थानीय कस्बाके ब्यापारी एवं क्षेत्रीय ग्राहकों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुएकमालपुर उपडाकघर  की दुर्व्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की है।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .