चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्ग तीन में जल्द मिलेगा प्रमोशन : मिलिंद चंद

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्ग तीन में जल्द मिलेगा प्रमोशन : मिलिंद चंद

जिला सहकारी बैंक वाराणसी में प्रबंध कमेटी एवं अधिकारी के मिलीभगत से हो रहे कर्मचारियों का उत्पीड़न से कभी भी अप्रिय घटना घटना घट सकती है | 



मुख्य बातें :- 

  • जिला सहकारी बैंक लि वाराणसी में प्रबंध कमेटी एवं अधिकारियों की  मिली भगत से कर्मचारियों का हो रहा उत्पीड़न 
  • वर्ग चार के कर्मचारियों से 35साल से लिया जा रहा है वर्ग तीन का काम , प्रमोशन के नाम पर सिर्फ मिलता है कोरा आश्वासन 
  • मानसिक तनाव से ग्रसित कर्मचारी कभी घटा सकते हैं खौफनाक घटना 
  • वर्ग चार के कर्मचारी वर्ग तीन का कार्य 35 साल से करते हुए पहुंच चुके हैं सेवा निवृत की ओर

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिला सहकारी बैंक वाराणसी में भी प्रबंध कमेटी एवं अधिकारी के मिली भगत से हो रहे कर्मचारियों का उत्पीड़न से कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है , जिसमें अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों का प्रमोशन 35 वर्षों से रोका गया है एवं 14 वर्षों पर मिलने वाला स्पेशल इंक्रीमेंट भी समय से नहीं दिया जा रहा है और साथ ही समय पर बोनस भी नहीं है | 

इस तरह के मानसिक तनाव से कर्मचारी ग्रसित है जबकि कर्मचारियों को पांचवा वेतनमान मिल रहा है |कर्मचारियों का कहना है कि हम वर्ग चार के कर्मचारियों से वर्ग तीन का कार्य10सालों से लिया जा रहा प्रमोशन पर सिर्फ कोरा आश्वासन |जबकि बैंक को घ|टा दिखाया जाता है लेकिन खर्च में कोई कटौती नहीं किया जा रहा है प्रबंध तंत्र द्वारा मनमानी खर्च किया जा रहा है मनमानी ढंग से गाड़ी चलाया जा रहा है गाड़ी का भुगतान लिया जा रहा है उसके बाद कर्मचारियों को दबाव बनाया जा रहा है कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है इसका कब तक अंत होगा यह कर्मचारियों के समझ के परे है |

क्या कहते हैं अधिकारी?

इस संबंध में जिला सहकारी बैंक लि तेलियाबाग वाराणसी के जी यम मिलिंद चंद से पत्र प्रतिनिधियों ने इन वर्ग चार के कर्मचारियों के प्रमोशन के बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि अभी हमें 10महीने आये हुवा है इसके पहले प्रमोशन के विषय में क्या कार्यवाही हुई बता नहीं सकता मैं इनकी पीड़ा समझ रहा हूँ फाइल तैयारी की तरफ प्रगति में है जल्द प्रमोशन कर दिया जायेगा |मैंने जहाँ भी रहा कर्मचारियों के हित को सोचना मेरी प्राथमिकता में रहा है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |