चन्दौली में यूडीएसपी पर वैक्सीन वीपीडी का डिजिटल सर्विलान्स का हुआ शुभारम्भ

चन्दौली में यूडीएसपी पर वैक्सीन वीपीडी का डिजिटल सर्विलान्स का हुआ शुभारम्भ

UP अपने स्वयं के प्लेटफार्म का उपयोग कर के वैक्सीन प्रिवेंटिव डिसीजेस(VPDs) की रीयल टाइम डिजिटल सर्विलांस शुरू करने वाला पहला राज्य बना.

चन्दौली में यूडीएसपी पर वैक्सीन वीपीडी का डिजिटल सर्विलान्स का हुआ  शुभारम्भ

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, अपने स्वयं के प्लेटफार्म का उपयोग करके वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस (VPDs) की रीयल टाइम डिजिटल सर्विलान्स शूरु करने वाला पहला राज्य बना है। इस क्रम में जनपद चन्दौली में भी यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस (वीपीडी) का डिजिटल सर्विलान्स का शुभारम्भ हो गया है।

इस अवसर पर डा० गुलाब वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० ए०के० दूबे, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि इसके माध्यम से टीकों से रोके जा सकने वाले रोगों की डिजिटल निगरानी से जिलों और राज्य के बीच तीव्र गति से संवाद संभव हो सकेगा जिससे इन रोगों की शीघ्र पहचान और पब्लिक हेल्थ रिस्पांस की गुणवत्ता में सुधार होगा।

इससे हमें समय पर सटीक डेटा मिलेगा एवं टीकाकरण कार्यक्रमों की योजना और निगरानी बेहतर तौर पर की जा सकेगी,साथ ही इसका एक प्रमुख लाभ यह है कि इससे नागरिकों को अपनी लैब रिपोर्ट ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .