अमर शहीद विद्या मंदिर शहीद गांव में शनिवार को बोर्ड की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चंदौली, धानापुर : अमर शहीद विद्या मंदिर शहीद गांव में शनिवार को बोर्ड की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कक्षा 12 कृषि संवर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 5 हजार रुपए नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई दी।
कक्षा 12 कृषि के सत्यम कुमार को जिले में नौंवा स्थान व कृषि संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5 हजार रुपए नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। वहीं विज्ञान वर्ग में शिवम यादव प्रथम, लक्ष्मी प्रजापति द्वितीय एवं अमित मौर्य तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 12 कला वर्ग में शिवांग प्रथम, विकास राय द्वितीय व निधि मौर्य तृतीय स्थान पर रहे। 12 कृषि वर्ग में सत्यम कुमार के अतिरिक्त हर्षित रंजन द्वितीय व खुशी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। 12 विज्ञान की लक्ष्मी प्रजापति ने गणित में 99 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सभी अव्वल छात्रों को एसडीएम ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि अब आप उस पड़ाव पर हैं, जहां आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना है। लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने वाले छात्र कभी निराश नहीं होते। सफलता उनके कदम चूमती है। यह देखकर अच्छा लगा कि सन 42 के धानापुर कांड के नायक स्वर्गीय कामता प्रसाद विद्यार्थी द्वारा निर्मित विद्यालय ने अपनी गरिमा अक्षुण रखी है।
संरक्षक डा आनंद विद्यार्थी ने कहा कि छात्रों ने जनपद की टॉप टेन सूची में नाम दर्ज कराकर विद्यालय के साथ ही अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। विद्यालय परिवार सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर एनसीसी के मेजर लाल बिहारी को जनपद में एकमात्र मेजर पड़ पर पदोन्नति के लिए सम्मानित किया गया।
वहीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों के विषयवार श्रेष्ठ प्रदर्शन पर शिक्षक संतोष यादव,अमरेंद्र सिंह व मृत्युंजय को सम्मानित किया गया। प्रबंधक आशीष विद्यार्थी ने मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य मोती राम ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राम प्रकाश पांडेय, रवि कुमार, रामशंकर तिवारी, हरीश श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक व राम प्रकाश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।