Breaking News : दो दर्जन से अधिक अध्यापक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक पाए गए अनुपस्थित, वेतन के साथ कारण बताओ नोटिस जारी बीएसए

Breaking News : दो दर्जन से अधिक अध्यापक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक पाए गए अनुपस्थित, वेतन के साथ कारण बताओ नोटिस जारी बीएसए

BSA चन्दौली के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ विकास खण्ड शहाबगंज के 19 परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण दौरान 26 अनुपस्थित पाए गए। 
 
Breaking News : दो दर्जन से अधिक अध्यापक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक पाए गए अनुपस्थित, वेतन के साथ कारण बताओ नोटिस जारी बीएसए

  • जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए एवं उनकी टीम ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
  • लापरवाह शिक्षकों की अब नहीं चलेगी मनमानी, स्कूलों के निरीक्षण की खुद निगरानी करेंगे डीएम
  • बीएसए ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाया, परखी दक्षता


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली | जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली के नेतृत्व में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ विकास खण्ड शहाबगंज के 19 परिषदीय विद्यालयों (प्रा0वि0 अरारी, सावलसोत, खझरा, इसरगोडवा, सरैया, मनकपड़ा, सैदूपुर, कलानी, इलिया प्रथम, इलिया द्वितीय, अरजी कला, अताय, नौडिहॉ, बडगॉवा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खझरा, खरौझा और कम्पोजिट विद्यालय लटॉव, करनौल तियरा) का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 04 प्रधानाध्यापक, 10 सहायक अध्यापक, 09 शिक्षा मित्र एवं 03 अनुदेशक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अध्यापकों/शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। 

Breaking News : दो दर्जन से अधिक अध्यापक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक पाए गए अनुपस्थित, वेतन के साथ कारण बताओ नोटिस जारी बीएसए

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा विद्यालय में नवीन नामांकन बढ़ाने, डी0बी0टी0 पेंडेन्सी खत्म करने, यू-डायस डाटा पूर्ण करने, एम0डी0एम0 गुणवत्ता व साफ-सफाई तथा छात्रों के निपुण बनाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अभिभावकों से भी बात-चीत की गयी।


बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .