चंदौली : BSA व BEO ने नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया ,02 सहायक अध्यापक, 07 शिक्षा मित्र मिले अनुपस्थित

चंदौली : BSA व BEO ने नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया ,02 सहायक अध्यापक, 07 शिक्षा मित्र मिले अनुपस्थित

जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली के नेतृत्व में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया . 

चंदौली : BSA व BEO ने नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया ,02 सहायक अध्यापक, 07 शिक्षा मित्र मिले अनुपस्थित

  • अनुपस्थित अध्यापकों/शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस हुआ जारी 


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली के नेतृत्व में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जो निम्नवत् है-कम्पोजिट विद्यालय मझगाई, प्रा0वि0 तेन्दुआ, पू0मा0वि0 मझगॉवा, प्रा0वि0 मझगांवा, प्रा0वि0 जयमोहनी मुसहर बस्ती, कम्पोजिट विद्यालय जयमोहनी, प्रा0वि0 तिवारीपुर, कम्पोजिट विद्यालय सोनवार, प्रा0वि0 जनकपुर, प्रा0वि0 विशेषरपुर मुसहर बस्ती, कम्पोजिट विद्यालय मझगॉवा नई बस्ती, प्रा0वि0 लेड़हा, प्रा0वि0 चिकनी, पू0मा0वि0 चिकनी, प्रा0वि0 केसार, पू0मा0वि0 केसार, कम्पोजिट विद्यालय बैरगाड़, कम्पोजिट विद्यालय धनकुवॉरी कला, प्रा0वि0 पड़रियॉ, प्रा0वि0 नौबादी, कम्पोजिट विद्यालय गंगापुर, प्रा0वि0 टिकुरियॉ, पू0मा0वि0 जरहर, प्रा0वि0 जरहर, प्रा0वि0 मलेवर, पू0मा0वि0 मलेवर, प्रा0वि0 सेमरा कुशहीं, कम्पोजिट विद्यालय अमृतपुर, प्रा0वि0 लौवारीखुर्द, प्रा0वि0 वृन्दावन, प्रा0वि0 विनायकपुर, प्रा0वि0 गोलाबाद, प्रा0वि0 मरवटियॉ, कम्पोजिट विद्यालय विशेषरपुर, कम्पोजिट विद्यालय शमशेरपुर, प्रा0वि0 जमसोती, पू0मा0वि0 जमसोती, कम्पोजिट विद्यालय लौवारीकला, प्रा0वि0 गोड़टुटवा, प्रा0वि0 लेहड़ा, कम्पोजिट विद्यालय नरकटी, प्रा0वि0 सेमरिया, कम्पोजिट विद्यालय जयमोहनी पोस्ता, पू0मा0वि0 पचकेड़ियॉ, प्रा0वि0 लछिमनपुर, प्रा0वि0 परसहवॉ, प्रा0वि0 बरवाडिह, पू0मा0वि0 बजरडिहॉ, प्रा0वि0 बजरडिहॉ, प्रा0वि0 देवखत, प्रा0वि0 भैसोड़ा, पू0मा0वि0 रिठियॉ, पू0मा0वि0 अमदहॉ, प्रा0वि0 अमदहॉ, पू0मा0वि0 गोलाबाद, प्रा0वि0 गोलाबाद, प्रा0वि0 बघेलपुर, प्रा0वि0 बोदलपुर, पू0मा0वि0 बोदलपुर एवं प्रा0वि0 भरवटियॉ। 

चंदौली : BSA व BEO ने नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया ,02 सहायक अध्यापक, 07 शिक्षा मित्र मिले अनुपस्थित

उक्त निरीक्षण के दौरान 02 सहायक अध्यापक, 07 शिक्षा मित्र अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अध्यापकों/शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। 

चंदौली : BSA व BEO ने नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया ,02 सहायक अध्यापक, 07 शिक्षा मित्र मिले अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही, शिक्षकों द्वारा शिक्षक डायरी बनाते हुए नियमित रूप से अपडेट करनेे, समय-सारिणी निर्मित करने, निर्धारित पाठ्ययोजना के अनुसार पठन- पाठन सुनिश्चित करने, नवीन नामांकन बढ़ाने, डी0बी0टी0 पेंडेन्सी खत्म करने, यू-डायस डाटा समयान्तर्गत पूर्ण करने, निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तायुक्त एम0डी0एम0, फल एवं दूध वितरण करने, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई तथा छात्रों के निपुण बनाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।

 निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अभिभावकों एवं समुदाय से भी बात-चीत की गयी।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .