जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई |
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में लापरवाही पर बैंकर्स को लगाई कड़ी फटकार
- युवा उद्यमी योजना में बैंकों की लापरवाही पर डीएम सख्त
- एक-एक कर उपस्थित आवेदनकर्ताओं से की बात
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चन्दौली|
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान खराब प्रगति प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त कि गयी। उन्होंने विभिन्न निरस्त किए गए आवेदनों पर आवेदक एवं बैंकों के साथ समीक्षा की गई, जिस क्रम में बिना किसी तार्किक आधार पर निरस्त किए गए आवेदनों पर संबंधित बैंकों को फटकार लगाते हुये उन्होंने कहा कि बिना तार्किक कारण से निरस्त किए पाए जाते हैं, तो बैंकों के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में समीक्षा कर लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति ना होने पर विभागीय अधिकारियों को संबंधित बैंकों से समन्वय करते हुए योजना में प्रगति के निर्देश दिये। @UPGovt @ChiefSecyUP @InfoDeptUP pic.twitter.com/8Cuq5ZX7rx
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) May 2, 2025
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिस जिस बैंकों के सबसे अधिक लंबित मामले हो उनको चिन्हित कर प्रतिदिन 15 आवेदनकर्ताओं को बुलाए और निस्तारण करे।
जिलाधिकारी ने उपयुक्त उद्योग को निरस्त किए गए आवेदनों पर सभी आवेदक से वार्ता करके उस पर बैंकों के साथ समन्वय कर निस्तारित करने तथा एक गूगल सीट बनाने के लिए निर्देश दिए। जिसमे बैंकों द्वारा आवेदनों को निरस्त करने से पूर्व गूगल सीट में कारण अंकित किया जाएगा जिसकी समीक्षा के उपरांत निर्णय लिया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, उपयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव सहित युवा उद्यमी तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।