DM चंद्र मोहन गर्ग द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया,चकिया ब्लॉक परिसर , पशु आश्रय तथा विकास खण्ड शहाबगंज के ग्राम अरारी का निरीक्षण किया गया ।
- तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नही होगा तो अंजाम भुगतने के लिए रहे तैयार
- निरीक्षण में दोबारा कमी मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई जिलाधिकारी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली । DM चंद्र मोहन गर्ग द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया,चकिया ब्लॉक परिसर , पशु आश्रय तथा विकास खण्ड शहाबगंज के ग्राम अरारी का निरीक्षण किया गया । चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के साफ-सफाई , बेडशीट , दवा आदि की व्यवस्था को देखा।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में स्वास्थ्य लाभ ले चुके मरीजों से फोन पर बात करके फीडबैक लिया । उन्होंने ओपीडी 'ऑर्थो , मनोरोगी विभाग , जन औषधि केंद्र , स्त्री एवं प्रसूति वार्ड ,गहन चिकित्सा कक्ष , दवा काउण्टर , पोषण पुनर्वास वार्ड , ब्लड टेस्ट कक्ष सहित पूरे चिकित्सालय कक्ष का पूरी गहनता से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी वार्डो के डाक्टरों से जानकारी ली और कहा कि यदि मरीजों का इलाज करने में कोई कठिनाई या किसी चीज की जरूरत तो उसे तुरंत संज्ञान में लाए जिससे मरीजों का ठीक प्रकार से इलाज किया जा सके ।
अस्पताल में लैब टेक्निशियन नही होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चकिया को निर्देशित किया कि पत्राचार कर लैब टेक्नीशियन उपलब्ध कराते हुवे व्यवस्था बेहतर करे। उन्होंने कहा की अस्पताल में जो भी उपकरण हो वह पूरी तरह से क्रियाशील हो यदि कुछ कमी आती है तो उसको तुरंत सही करा ले।
निरीक्षण के दौरान पुरुष सर्जरी वार्ड में टूटे-फूटे कमरे तथा गंदगी को देखकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर नाराजगी जाहिर करते हुवे उन्होंने दो महीने का समय देते हुए कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां हो उसे दुरुस्त कर ले अन्यथा दो महीने बाद निरीक्षण में व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
ओ० टी० कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी उपकरण का रख रखाव बेहतर रखते हुवे अधिक से अधिक मरीजों का ऑपरेशन किया जाए उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अल्ट्रासाउंड करने वाले रेडियोलॉजिस्ट द्वारा ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद भी ड्यूटी नहीं आते है जिस पर उन्होंने कहा कि तत्काल सीएमओ से इसकी जानकारी प्राप्त कर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेडियोलाजिस्ट की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराए । उन्होंने उपस्थिति पंजिका , दवा वितरण पंजिका , जन औषधि केन्द्र आदि का निरीक्षण किया ।
अस्पताल में भर्ती कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने तथा किसी भी हालत में बाहर की दवा न लिखने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में ही सारी सुविधाएं मुहैया कराए ताकि गरीब,जन सामान्य वर्ग के लोग भी आसानी से अपना इलाज करा सके और शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके । उन्होंने कहा कि मरीजों के देखभाल एवं ईलाज में कोई कमी नहीं आनी चाहिए सभी डॉक्टर समय से अस्पताल पर उपस्थित रहे.l
जिलाधिकारी ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चकिया डॉ राम बाबू सिंह को निर्देशित करते हुवे कहा कि हॉस्पिटल परिसर के साथ सभी वार्डो में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तथा साफ सुथरी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी द्वारा चकिया ब्लाक परिसर का औचक निरीक्षक किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी से जानकारी ली तथा खंड विकास परिसर एवं कार्यालय को सही ढंग से मेंटेन करने के निर्देश देते हुवे कहा कि अगले निरीक्षण तक पूरी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए नहीं तो जिम्मेदारी तय की जाएगी जिसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। एडीओ पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि यहां पर अनावश्यक कर्मचारी ना आए जिनकी ड्यूटी जिस क्षेत्र में लगी हो सभी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें।
उसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चकिया ब्लाक परिसर स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पशुओं के रख रखाव ,चारा पानी,भूसा ,पशुओं के इलाज में कमी , चुन्नी आदि की आपूर्ति में कमी तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत के लिपिक राकेश रोशन का वेतन रोकने हुवे लिपिक को भविष्य में अपने कार्य में सुधार लाने के लिए सख्त हिदायत दी ।
शहाबगंज ब्लॉक के अरारी ग्राम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्य में लापरवाही बरतने पर आई ओ एच एक्सचेंज के जीएम ज्योति बसु को कड़ी फटकार लगाते हुवे कहा कि जल्द से जल्द पानी के पाइप लाइन की आपूर्ति की जाए जिससे गर्मी में सभी लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि तत्काल पीने की व्यवस्था ना करने पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी चकिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।