CM डैश बोर्ड/कर करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
![]() |
सीएम डैश बोर्ड कर-करेत्तर,राजस्व वसूली की DM ने की समीक्षा |
हाइलाइट्स
- संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
- सभी अधिकारी आई०जी०आर०एस० को प्रतिदिन खुद देखे और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराए
चंदौली / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय : मुख्यमंत्री डैश बोर्ड/कर करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों की विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
सीएम डैशबोर्ड बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा की। इस दौरान कुछ विभागों द्वारा पैरामीटर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा आप सभी लोग अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुवे अगली बैठक तक अपेक्षित प्रगति प्राप्त करे।
उन्होंने आई०जी०आर०एस पर सबसे अधिक प्राप्त होने के कारण को देखा।जिसमें अधिक शिकायत प्राप्त होने का कारण शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक नहीं किया जाना पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस संबंधित कुछ सवाल उप जिलाधिकारी चकिया, जिला पूर्ति अधिकारी से किए जाने पर उनके द्वारा शासनादेश ना पढ़ने की बात बताई गई जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुवे सभी अधिकारियों को शासनादेश पढ़ कर फिर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन शिकायकर्ताओं से बात कर फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा राजस्व की समीक्षा के दौरान धारा 33,34 और 38 में सबसे कम प्रगति पाई गई जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुवे एक सप्ताह में प्रगति ठीक करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैमाईश,वसूली,प्रमाण पत्र,स्वामित्व,सहित अन्य जितने भी पैरामीटर्स है उन्हें तत्काल ठीक करा ले। उनको सभी संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों को निस्तारित कर डाटा सही करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया।
तहसीलदार पी डी डी यू नगर से स्वामित्व के सवाल पर सही जवाब न दिए जाने पर उन्होंने फटकार लगाते हुवे कहा कि अपनी कार्यशैली को ठीक करते हुवे अगली बैठक तक अपेक्षित प्रगति लाए अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी उप जिलाधिकारीगण को प्रतिदिन कोर्ट कर लम्बित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए । कहा कि तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि तीन से पांच वर्ष पुराने वादों का रणनीति तैयार कर युद्ध स्तर पर आभियान चला कर निस्तारण करे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, डीएफओ, उप जिलाधिकारीगण,सभी तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।