- परिवारिजन अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी व रेलवे के अन्य उच्चधिकारियों समेत जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस की कर रहे सराहना ,परिजन घर को हुए रवाना
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / दिवाकर राय, कानपुर |
रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमानअपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में पुलिस उपाधिक्षक कानपुर सेन्ट्रल दुष्यंत कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में भूले भटके ब्यक्ति गुमशुदा बच्चों, लड़कियों ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत माह अप्रैल 2025से आरती (काल्पनिक नाम )निवासी सारण बिहार उम्र करीब 20वर्ष नाराज होकर अपने घर से कानपुर चली आयी थी |
दिनांक 8 मई 2025को मुखबीर खास की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे कानपुर सेन्ट्रल ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, मय क्यूआर टीम थाना जी आर पी कानपुर सेन्ट्रल द्वारा संयुक्त अभियान में गुमशुदा महिला को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन परिसर प्लेटफार्म नंबर 1से अन्यत्र यात्रा के दौरान पूछताछ तलाशकर गुमशुदा महिला को परिजनों को जरिये उचित माध्यम माध्यम सूचना देकर उक्त गुमशुदा को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया |
परिजन द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, रेलवे के पुलिस उच्चधिकारियों सहित जी आर पी पुलिस कानपुर सेन्ट्रल की इस सराहनीय कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर अपने घर रवाना हो गये |
गुमशुदा महिला को बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कानपुर सेन्ट्रल जी आर पी ओम नारायण सिँह, उपनिरिक्षक अरविन्द कुमार, उपनिरिक्षक मनोज कुमार, उपनिरिक्षक अर्पित तिवारी, हेड कां देवेंद्र सिंह, हेड कां शिव सिँह, हेड कां अभय प्रताप सिँह, हेड कां राजेंद्र प्रताप सिँह, कां आनंद कुमार, कां शिवेंद्र कुमार शामिल रहे |