सोमवार को पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसोसिएशन की मासिक बैठक अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में हुई।
![]() |
Purvanchal News : सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक में 8 मुद्दों पर चर्चा: संघर्ष की रणनीति बनी |
बस्ती / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : सोमवार को पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसोसिएशन की मासिक बैठक अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में चिकित्सा प्रतिपूर्ति का मुद्दा छाया रहा, साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष तेज करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि एसोसिएशन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने तथा उनके मुद्दों के समाधान के लिए लगातार पहल कर रहा है और कई मोर्चों पर सफलता भी हासिल की है। आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद जिला कोषागार स्थित पेंशनर्स भुगतान काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को हटाना पड़ा। महासचिव उदय प्रताप पाल ने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान समय पर न होने से पेंशनरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विभागों में देरी हो रही है, उन्हें चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को बुलाया जाएगा तथा समय पर भुगतान करने को कहा जाएगा। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एसोसिएशन संघर्ष करने को मजबूर होगी।
बैठक में एसोसिएशन ने पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग में शामिल करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में रियायत देने, 65, 70, 75 वर्ष के पेंशनरों को क्रमश: 5, 10, 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने आदि मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर सरकार से सहयोग करने को कहा गया। मीडिया प्रभारी एल.के. पांडेय यह जानकारी के वक्त बैठक में श्रीनाथ मिश्र, सुनील कुमार पांडेय, ई. रामचन्द्र शुक्ल, ई. देवी प्रसाद शुक्ल, चंद्र प्रकाश पांडेय, नरेंद्रदेव मिश्र, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, रामनाथ, राधेश्याम तिवारी, श्यामधर सोनी आदि थे।
मासिक बैठक में सुरेश धर दुबे, गणेश दत्त शुक्ला, मुनीश चंद्र श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र पांडे, राम कुमार पाल, अरुण कुमार पांडे, जयनाथ सिंह, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, शीतल प्रसाद पांडे, अंगीरा प्रसाद चौधरी, सुरेंद्रनाथ उपाध्याय राजाराम मिश्रा, चंद्र प्रकाश, सत्यनाम सिंह, त्रिभुवन प्रसाद, श्रीकांत चतुर्वेदी, अरविंद श्रीवास्तव, राम सुरेश पांडे, नंद कुमार मिश्रा, गंगा प्रसाद पांडे, राम पियारे, मेहीलाल, जंग बहादुर, राम नरेश चौधरी, दयाशंकर त्रिपाठी, ओम प्रकाश मिश्र, विजय कुमार, प्रेम प्रकाश मिश्र, रामचन्द्र, शारदा प्रसाद विश्वकर्मा, परमेश्वरी दयाल सिंह, राज देव यादव, डा. सलीम, सत्यनारायण चौधरी, पेशकार मिश्र, देवनारायण प्रजापति, केशव प्रसाद दुबे, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राधेश्यामलाल, घनश्यामलाल श्रीवास्तव, जग प्रसाद त्रिपाठी, हरिलाल यादव, राजेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वनाथ, ओंकार गिरि आदि रहे।