ओटीटी पर ज्यादातर लोग क्राइम सस्पेंस और थ्रिल वाली सीरीज और फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही सीरीज के बारे में बता रहें हैं, जिसमें गुंडाराज की जबरदस्त कहानी दिखाई गई है.
- ओटीटी पर मौजूद इसे वॉच लिस्ट में कर लें शामिल
Entertainment : ओटीटी पर ज्यादातर लोग क्राइम सस्पेंस और थ्रिल वाली सीरीज और फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही सीरीज के बारे में बता रहें हैं, जिसमें गुंडाराज की जबरदस्त कहानी दिखाई गई है.
अगर आप भी ऐसी सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आप इसे अपने वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. हम आपको मिर्जापुर या गंगाजल के बारे में नहीं बता रहें हैं. हम जिस सीरीज के बारे में बता रहें हैं, वो 5 साल पहले आई थी. सीरीज के आते ही इसे खूब पसंद किया गया था. क्राइम ड्रामा की कहानी देख आपको मजा आ जाएगा.
पूर्वांचल में क्राइम ड्रामा की सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी. इस सीरीज को आप देखने बैठ जाएंगे तो आप एक सेकेंड के लिए भी नहीं उठेंगे. इस सीरीज में कुल 9 एपिसोड हैं. इसके एक एक एपिसोड में गजब का ट्विस्ट है. हम जिस सीरीज की बात कर रहें हैं उसका नाम " रक्तांचल" है.
यह सीरीज साल 2020 में आई थी. सीरीज में सो अलग समुदाय के बाहुबली की कहानी दिखाई गई है. ये दोनों अपने समुदाय के लिए लड़ते हैं. इनके इस लड़ाई को देखकर राजनीति पार्टियों के लोग इनका फायदा उठाते हैं और इन्हें लड़वाने की कोशिश में रहते हैं. सीरीज में भरपूर मात्रा में एक्शन, मारपीट और बोल्ड सीन दिखाए गए हैं.
सीरीज में गजब का ट्विस्ट और क्लाइमैक्स है, जिसे देख आप माथा पकड़ लेंगे. सीरीज में खूब गाली गलौज भी है. इसका बोल्ड सीन आपके होश उड़ा देंगे. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. दोनों ही सीजन को लोगों ने बहुत पसंद किया था. लोगों के इसके तीसरे का भी इंतजार है. इस सीरीज में निकेतन धीर और क्रांति प्रकाश जैसे कलाकार हैं.
इस सीरीज को आप MX player पर एकदम फ्री में देख सकते हैं. आपको यह सीरीज जरूर पसन्द आएगी. इस सीरीज का तीसरा सीजन भी जल्दी आने वाला है. मेकर्स ने इसका ऐलान भी कर दिया है.