RPF द्वारा 17 नाबालिक बच्चों का रेस्क्यू,कर 07 ट्रैफिकर को किया गिरफ्तार

RPF द्वारा 17 नाबालिक बच्चों का रेस्क्यू,कर 07 ट्रैफिकर को किया गिरफ्तार

रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू द्वारा बड़ी करवाई करते हुए 17 नाबालिक बच्चों का रेस्क्यू,कर 07 ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया | 


चन्दौली / डीडीयू नगर/  पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : रेल सुरक्षा बल पोस्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में अधिकारीगण एवं बलकर्मी साथ चाइल्ड हेल्प डेस्क डीडीयू टीम,सहायक परियोजना अधिकारी/ बचपन बचाओ आंदोलन श्रीमती चंदा गुप्ता के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर ऑपरेशन आहट के तहत अभियान चलाया गया।

जिसमें  रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू द्वारा बड़ी करवाई करते हुए गाड़ी संख्या 15668 UP गांधीधाम एक्सप्रेस से 08 नाबालिक बच्चों को 04 ट्रैफिकर (1)अजय कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष, पुत्र श्रीलाल रिषि, निवासी कोहिला, थाना डगरूआ, जिला पूर्णिया (बिहार) 
(2) दिलखुश कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र शंभु सरदार, निवासी महमादगंज, थाना छातापुर, जिला सुपौल(बिहार)
(3) प्रिंस कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष, पुत्र अनिल सरदार, निवासी वार्ड सं0 13 महमादगंज, थाना छातापुर, जिला सुपौल(बिहार) एवं (4) अलीमुद्दीन उम्र लगभग 30 वर्ष, पुत्र जमीरूद्दीन शेख, निवासी तिनकोनिया, थाना जोगीघोपा, जिला बोगाईगांव (आसाम) एवं गाड़ी 12487 UP सीमांचल एक्सप्रेस से 09 नाबालिक बच्चों को 03 ट्रैफिकर (5) मो0 मुस्ताक दफाली उम्र लगभग 30 वर्ष, पुत्र मो0 इदरिस दफाली, निवासी लखना, थाना कस्बा, जिला पूर्णिया( बिहार) ,(6) अजय हंसदा उम्र लगभग 21 वर्ष, पुत्र संजला हंसदा, निवासी मसूरिया, थाना सरसी, जिला पूर्णिया (बिहार) एवं (7)मो0 शाहिद उम्र लगभग 22 वर्ष, पुत्र मो0 नईम, निवासी बगडहरा, थाना जोकीहाट, जिला अररिया(बिहार) के चुंगल से मुक्त कराया गया।

मुक्त कराए गए सभी नाबालिक बच्चों में 11 नाबालिक बच्चे पूर्णिया(बिहार),03 अररिया(बिहार),01 सुपौल(बिहार),01 रायबरेली (उ0प्र0), एवं 01 गोलपारा(आसाम) से सम्बन्धित पाया गया।पूछताछ के क्रम में सभी ट्रैफिकर द्वारा ने बताया कि नाबालिक बच्चों के माता पिता को रुपयों का लालच देकर सभी नाबालिक बच्चों को गांधीधाम गुजरात एवं दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर सिलाई एवं नट बोल्ट बनाने वाली कंपनी में प्रतिदिन 12 घंटे कार्य कराने के लिए ले जा रहे है ।जहां इसके काम के बदले आठ से नौ हजार रुपए प्रति माह दिया जाता।उक्त सूचना से AHTU टीम चंदौली को भी अवगत कराया गया है।

 रेस्क्यू किए गए सभी नाबालिक बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क/डीडीयू में सुपुर्द किया गया एवं पकड़े गए बाल तस्करों को अग्रिम कार्यवाही वास्ते लिखित प्राथमिकी के साथ कोतवाली पुलिस मुगलसराय को सुपुर्द किया गया है। जहां उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .