SDM सदर दिव्या ओझा ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

SDM सदर दिव्या ओझा ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

SDM सदर दिव्या ओझा द्वारा राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल बबुरी, एएनएम सेंटर बबुरी , पी एच सी सेंटर बबुरी और पशु चिकित्सालय बबुरी का औचक निरीक्षण किया गया। 

SDM सदर दिव्या ओझा ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
SDM सदर दिव्या ओझा ने अस्पतालों का किया निरीक्षण 


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा द्वारा राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल बबुरी, एएनएम सेंटर बबुरी , पी एच सी सेंटर बबुरी और पशु चिकित्सालय बबुरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर,फाइलों का रख रखाव तथा दवाओ की उपलब्धता को देखा जिसपर संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाए गए लगभग सभी जरूरी दवा भी उपलब्ध पाई गई।

उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

 उप जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय से उपस्थित रहकर निस्वार्थ भाव सेवा करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आप लोगों को कार्य करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती है जिनका हमारे स्तर पर समाधान किया जा सकता है तो, आप लोग हमसे बेझिझक बताए हम हमेशा हर संभव सहयोग के लिए तैयार है,अंत मे उन्होंने फाइलों का रख-रखाव परिसर की साफ सफाई,शुद्ध पेय जल जैसी अन्य जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुवे बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दी।  इस दौरान सभी संबंधित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |