UP विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित

UP विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को सर्किट हाउस, वाराणसी में आयोजित हुई।

UP विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट/ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली :उत्तर प्रदेश विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को सर्किट हाउस, वाराणसी में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह और सदस्य श्री ए.पी.एस. इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

UP विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित

बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में पूर्व में क्रियान्वित आपदा प्रबंधन योजनाओं की समीक्षा की गई तथा आगामी मानसून एवं संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

UP विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित

समिति ने प्राधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने, संसाधनों की उपलब्धता के लिए अग्रिम व्यवस्था करने तथा आम जनता को आपदा से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की सलाह दी। इसके साथ ही सभी विभागों के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समिति ने स्थानीय वास्तविकताओं के अनुसार कार्य योजनाओं को अद्यतन करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने में विशेष सतर्कता बनाए रखने पर भी जोर दिया। 

UP विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित

समिति के सदस्यों को जल संग्रहण सहित विद्यालयों आदि में आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरूकता कक्षाएं आयोजित करने तथा राशन दुकानों एवं पंचायत भवनों की दीवारों पर आपदा से संबंधित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

UP विधान परिषद की चंदौली जिले की प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक वाराणसी सर्किट हाउस में आयोजित

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई सर्वेश चंद्र सिंहा, प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .