अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत जनपद चंदौली में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत जनपद चंदौली में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ

जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून ) के दृष्टिगत आयोजित योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में हुआ।


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के दृष्टिगत आयोजित योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मा. विधायक रमेश जायसवाल एवं कैलाश आचार्य, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग तथा मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में आमजन मानस ने सामूहिक योगाभ्यास कर योग के महत्व को आत्मसात किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का प्रदर्शन कराया गया तथा उनके लाभों पर प्रकाश डाला गया।


मा. विधायक द्वय ने अपने संबोधन में योग को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए इसे प्रतिदिन के जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी है तथा इससे व्यक्ति का जीवन संतुलित और अनुशासित बनता है।


जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि योग एक वैज्ञानिक पद्धति है, जिसे जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए योग सप्ताह के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों एवं विद्यालयों में भी योग जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है।

यह कार्यक्रम जिले में स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। योग सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .